Watch: सेमीफाइनल की रेस ने दोस्तों को बना दिया दुश्नन, वार्नर और राशिद में छिड़ी जुबानी जंग
AUS vs AFG: डेविड वार्नर और राशिद खान आईपीएल में साथ खेल चुके हैं, लेकिन आज जो नजारा देखने को मिला, वह बेहद अलग था. डेविड वार्नर और राशिद खान आपस में भिड़ गए.
![Watch: सेमीफाइनल की रेस ने दोस्तों को बना दिया दुश्नन, वार्नर और राशिद में छिड़ी जुबानी जंग David Warner & Rashid Khan In Heated Exchange AUS vs AFG World Cup 2023 Latest Sports News Watch: सेमीफाइनल की रेस ने दोस्तों को बना दिया दुश्नन, वार्नर और राशिद में छिड़ी जुबानी जंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/08/db173d8a40115cbc561fa40d94fbb61e1699444166140428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
David Warner & Rashid Khan Viral Video: मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने थी. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 3 विकेट से हरा दिया. वहीं, सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान मैच का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर और अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान नजर आ रहे हैं. दोनों खिलाड़ी किसी बात पर बहस करते दिख रहे हैं.
डेविड वार्नर और राशिद खान आपस में भिड़े
दरअसल, एक वक्त डेविड वार्नर और राशिद खान आईपीएल में टीम मेट थे, दोनों एक टीम के लिए खेलते थे. डेविड वार्नर और राशिद खान आईपीएल में साथ खेल चुके हैं, लेकिन आज जो नजारा देखने को मिला, वह बेहद अलग था. डेविड वार्नर और राशिद खान आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों दिग्गजों के बीच गरमागरम बहस हुई. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Warner furious over Rashid Khan ! 🤔🤔 #AUSvsAFG pic.twitter.com/zWURvTgnYx
— kaushik (@BeingUk7) November 7, 2023
Serious or joking? It was tough to decipher whether David Warner's chat with Rashid Khan was jovial or not#AUSvsAFG #AfghanAtalan #RashidKhan #Warner #Smith #Cummins #Nabi #MujeebUrRahman #Maxwell #AngeloMathews #Kohli #CWC23
— Johny Bava (@johnybava) November 7, 2023
ICC/Getty Images pic.twitter.com/dICFQjrLjh
ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 3 विकेट से हराया
वहीं, इस मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 3 विकेट से हराया. इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है. इससे पहले भारत और साउथ साउथ अफ्रीका की टीमें सेमीफाइनल के लिए टिकट पक्की कर चुकी है. ऑस्ट्रेलिया के 8 मैचों में 12 प्वॉइंट्स हैं. इस टीम को 6 मैचों में जीत मिली है, जबकि 2 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)