IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स की लगातार 5वीं हार पर कप्तान डेविड वॉर्नर ने दी प्रतिक्रिया, बताया कहां हुई गलती
David Warner: रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हार के बाद दिल्ली के कप्तान वार्नर ने कहा कि मैंने टॉस के वक्त कहा था कि हमारी टीम को सभी डिपार्टमेंट में सुधार करने की जरूरत है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
David Warner On DC vs RCB: अब तक आईपीएल 2023 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स को पहली जीत का इंतजार है. इस टीम ने सीजन में 5 मुकाबल खेले हैं, लेकिन जीत नहीं मिली है. आज दिल्ली कैपिटल्स को रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर ने 23 रनों से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 174 रन बनाए. इस तरह दिल्ली कैपिटल्स को 175 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन 20 ओवर में 9 विकेट पर महज 151 रन बना सकी. बहरहाल, दिल्ली कैपिटल्स की लगातार पांचवीं हार के बाद कप्तान डेविड वार्नर ने अपनी बात रखी है.
'हमारी टीम को सभी डिपार्टमेंट में सुधार करने की जरूरत'
रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर ने कहा कि मैंने टॉस के वक्त कहा था कि हमारी टीम को सभी डिपार्टमेंट में सुधार करने की जरूरत है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जब हम रनों का पीछा करने उतरे तो 3 विकेट बहुत जल्दी गवां दिए. इस वजह से हम टार्गेट तक नहीं पहुंच सके, जबकि इस विकेट पर 175 रनों का लक्ष्य ज्यादा मुश्किल नहीं था. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर ने रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर के गेंदबाजों की तारीफ की.
डेविड वार्नर ने बताया कहां हुई टीम से चूक?
डेविड वार्नर ने कहा कि रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की. खासकर, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने... इस खिलाड़ी ने गजब का प्रदर्शन किया. हालांकि, डेविड वार्नर ने दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी और फील्डिंग की तारीफ की. उन्होंने कहा कि हमारी टीम ने गेंदबाजी और फील्डिंग में अच्छा काम किया. हमारे खिलाड़ियों फील्ड पर जिस तरह की उर्जा दिखाई, वह सुखद है. उन्होंने कहा कि अगले तकरीबन 5 दिनों तक हमारा मैच नहीं है. इस दौरान रेस्ट करने का मौका रहेगा. खासकर, हमारी टीम को बल्लेबाजी में अच्छा करना होगा. टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को पार्टनरशिप पर ध्यान देना होगा. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम जल्द मजबूत वापसी करेगी.
ये भी पढ़ें-
IPL 2023: RCB की जीत के हीरो रहे विराट कोहली, 'प्लेयर ऑफ द मैच' बनने के बाद बताया क्यों हैं निराश