David Warner Viral: ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर लगातार खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. डेविड वार्नर का खराब फॉर्म श्रीलंका के खिलाफ भी बदस्तूर जारी रहा. डेविड वार्नर 6 गेंदों पर 11 रन बनाकर चलते बने. इस खिलाड़ी को श्रीलंकाई तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका ने आउट किया. लेकिन डेविड वार्नर आउट होने के बाद अंपायर के फैसले से बेहद निराश दिखे. दरअसल, दिलशान मधुशंका की गेंद पर अंपायर ने डेविड वार्नर को LBW करार दिया. इसके बाद डेविड वार्नर ने रिव्यू लिया. लेकिन रिव्यू में साफ हो गया कि गेंद विकेट के सामने थी.


अंपायर के फैसले पर भड़के डेविड वार्नर


इसके बाद डेविड वार्नर भड़क गए. बहरहाल, सोशल मीडिया पर डेविड वार्नर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच जीतने में कामयाब रही. इस तरह कंगारूओं को टूर्नामेंट की पहली जीत नसीब हुई. ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 210 रनों का लक्ष्य था. ऑस्ट्रेलिया ने 35.2 ओवर में 5 विकेट पर 215 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश इंग्लिश ने सबसे ज्यादा रन बनाए. जोश इंग्लिश ने 59 गेंदों पर 58 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगाया.


वहीं, ओपनर मिचेल मार्श ने 51 गेंदों पर 52 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा मार्नस लबुशेन ने 60 गेंदों पर 40 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके लगाए. ग्लेन मैक्सवेल 21 गेंदों पर 31 रन बनाकर नाबाद लौटे. जबकि मार्कस स्टोईनिस 10 गेंदों पर 20 रन बनाकर नाबाद रहे.


ऐसा रहा मैच का हाल


इससे पहले श्रीलंकाई टीम अच्छी शुरूआत के बावजूद 43.3 ओवर में 209 रनों पर सिमट गई. श्रीलंका के लिए ओपनर पथूम निशंका और कुसल मेंडिस ने 21.4 ओवर में 125 रन जोड़े. लेकिन श्रीलंकाई बल्लेबाज शानदार आगाज का फायदा नहीं उठा सके. पथूम निशंका ने 67 गेंदों पर 61 रन बनाए. जबकि कुसल मेंडिस ने 82 गेंदों पर 78 रनों की पारी खेली. लेकिन इसके अलावा बाकी श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने निराश किया. ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जंपा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके.


ये भी पढ़ें-


World Cup Points Table: ऑस्ट्रेलिया की जीत से प्वाइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर, जानिए क्या है ताज़ा अपडेट


Virat Kohli: मैडम तुसाद म्यूजियम में विराट का स्‍टैच्‍यू, किंग कोहली के रिएक्शन ने जीता दिल, देखें