David Warner Record: वॉर्नर ने पूरा किया अर्धशतकों का शतक, तोड़ सकते हैं गेल का ऐतिहासिक रिकॉर्ड
David Warner Record: ऑस्ट्रेलिया के बैट्समैन डेविड वॉर्नर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार पारी खेली. उन्होंने अर्धशतक जड़ा.
![David Warner Record: वॉर्नर ने पूरा किया अर्धशतकों का शतक, तोड़ सकते हैं गेल का ऐतिहासिक रिकॉर्ड David Warner Record 100 t20 half century Australia vs West Indies 2nd T20I David Warner Record: वॉर्नर ने पूरा किया अर्धशतकों का शतक, तोड़ सकते हैं गेल का ऐतिहासिक रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/08/0f3022fed44fad5ef91f7ce1abca22061665212307851344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
David Warner Record Australia vs West Indies, 2nd T20I Brisbane: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बैट्समैन डेविड वॉर्नर अपने करियर में कई बड़े उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं. वे ऑस्ट्रेलिया के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया है. वॉर्नर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में तूफानी पारी खेली. उन्होंने 41 गेंदों में 75 रन बना डाले. वॉर्नर ने इस पारी के दम पर अर्धशतकों का शतक पूरा कर दिया. वे अब गेल का रिकॉर्ड तोड़ने से कुछ ही दूर हैं. वॉर्नर ने टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं.
टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है. उन्होंने अभी तक 110 हाफ सेंचुरी जड़ी है. इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी दूसरे स्थान पर हैं. वॉर्नर ने अब तक 100 अर्धशतक जड़े है. इस तरह उन्होंने अपने अर्धशतकों का शतक पूरा कर लिया है. पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं. कोहली ने 87 अर्धशतक लगाए हैं. आरोन फिंच 80 अर्धशतकों के साथ चौथे स्थान पर हैं. रोहित शर्मा का पांचवां नंबर है. उन्होंने 77 अर्धशतक लगाए हैं.
अगर वॉर्नर के करियर पर नजर डालें तो वह प्रभावी रहा है. उन्होंने अब तक 93 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इस दौरान 2773 रन बनाए हैं. वॉर्नर ने इस फॉर्मेट में एक शतक और 23 अर्धशतक जड़े हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 100 रन रहा है. वॉर्नर ने इंडियन प्रीमियर लीग में भी कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने 162 मैचों में 5881 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 55 अर्धशतक और 4 शतक लगाए हैं.
टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी :
- क्रिस गेल - 110
- डेविड वॉर्नर - 100
- विराट कोहली - 87
- आरोन फिंच - 80
- रोहित शर्मा - 77
यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: जसप्रीत बुमराह का रिप्लेसमेंट होंगे मोहम्मद शमी, अगले 2-3 दिनों में होंगे ऑस्ट्रेलिया रवाना- रिपोर्ट्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)