एक्सप्लोरर
Advertisement
बॉक्सिंग डे टेस्ट से बाहर होने के डर से डेविड वॉर्नर ने अंगुठे में लगी चोट का नहीं करवाया एक्स रे
स्टार ओपनर ने अपने अंगुठे का एक्स रे करवाने से मना कर दिया. वॉर्नर को डर था कि वो कहीं चोट की वजह से बॉक्सिंग डे टेस्ट से बाहर न हो जाएं. वॉर्नर को सोमवार को चोट लगी थी.
ऑस्ट्रेलियाई और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट में डेविड वॉर्नर का फॉर्म उनता शानदार नहीं दिख रहा है. बल्लेबाज ने इससे पहले पाकिस्तान के साथ हुए मैच में शतक जड़ा था. ब्रिसबेन टेस्ट में 154 रनों की पारी खेलने के बाद वॉर्नर ने एडिलेड ओवल पर अपना पहला तीहरा शतक जड़ा था.
हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच की बात करें तो वॉर्नर ज्यादा कारगार साबित नहीं हो पा रहे हैं.
उन्होंने पहले टेस्ट के पहले दो इनिंग्स में 43 और 19 रनों की पारी खेली थी वहीं दूसरे टेस्ट में वो पहली और दूसरी पारी में सिर्फ 41 और 38 रन ही बना पाए. इससे पहले ये खुलासा हुआ था कि वॉर्नर इस टेस्ट के लिए तैयार नहीं थे और वो चोटिल थे.
इस पर स्टार ओपनर ने अपने अंगुठे का एक्स रे करवाने से मना कर दिया. वॉर्नर को डर था कि वो कहीं चोट की वजह से बॉक्सिंग डे टेस्ट से बाहर न हो जाएं. वॉर्नर को सोमवार को चोट लगी थी.
वॉर्नर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब आपकी रगों में खून दौड़ता है तो आपको कुछ एहसास नहीं होता. ऐसे में कोई चांस ही नहीं है कि मैं कोई एक्स रे करवाउं. बता दें कि तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है और यहां ऑस्ट्रेलिया ने 456 रनों की लीड ले ली है. टीम ने दूसरे इनिंग्स में 4 विकेट के नुकसान पर 137 रन बना लिए हैं. क्रीज पर फिलहाल ट्रेविस हेड और मैथ्यू वेड हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement