David Warner: वॉर्नर ने आखिरी टेस्ट के बाद वाइफ को कहा शुक्रिया, पढ़ें मां और पिता को लेकर कही इमोशनल
Australia vs Pakistan: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने आखिरी मैच के बाद वाइफ को लेकर एक खास बात कही.
Australia vs Pakistan: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने करियर का आखिरी मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में खेला. ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज की. वॉर्नर ने दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 57 रन बनाए. वॉर्नर ने करियर के आखिरी टेस्ट के बाद सभी को धन्यवाद कहा. उन्होंने अपनी वाइफ कैंडिस और माता-पिता के लिए स्पेशल मैसेज दिया.
वॉर्नर ने अपनी फैमिली को लेकर कहा, ''आप सपोर्ट के बिना कुछ भी नहीं कर सकते हैं. मैं अपनी अच्छी परपरिश का पूरा श्रेय अपने माता-पिता को देता हूं. मैं अपने भाई स्टीव के नक्शेकदम पर चला.''
वॉर्नर माता-पिता और भाई के बाद वाइफ को लेकर कहा, ''और फिर मेरे जीवन में कैंडिस आईं . हमारा एक खूबसूरत परिवार है और मैं उनके साथ बिताए हर पल को संजोकर रखता हूं. मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं. मैं बहुत ज्यादा भावुक हो जाऊंगा. कैंडेस, आपने जो किया है उसके लिए शुक्रिया. आप मेरे लिए बहुत मायने रखती हैं. मैं आपका शुक्रगुजार हूं.''
वॉर्नर और कैंडिस ने अप्रैल 2015 में शादी की थी. इन दोनों का रिश्ता काफी मजबूत और अच्छा रहा है. वॉर्नर की तीन बेटियां हैं. वे अपनी फैमिली के साथ अक्सर सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते रहते हैं. वॉर्नर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए अपने रिटायरमेंट की खबर दी थी. उन्होंने टेस्ट के साथ-साथ वनडे फॉर्मेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है.
गौरतलब है कि वॉर्नर ने अभी तक 112 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 8786 रन बनाए हैं. वॉर्नर ने 26 शतक और 3 दोहरे शतक लगाए हैं. वे 37 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. वॉर्नर का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 335 रन है. वे तिहरा शतक भी जड़ चुके हैं. वॉर्नर ने 161 वनडे मैचों में 6932 रन बनाए हैं. इसमें 22 शतक और 33 अर्धशतक लगाए हैं.
यह भी पढ़ें : AUS vs PAK: टेस्ट सीरीज में करारी हार के बाद शान मसूद की प्रतिक्रिया, पढ़ें किसे ठहराया पाकिस्तान की हार का जिम्मेदार