टीम इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज में अजेय बढ़त बनाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका लगा है. दूसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान चोटिल होने वाले डेविड वार्नर लिमिटिड ओवर सीरीज से बाहर हो गए हैं. वार्नर के स्थान पर डी आर्ची शॉर्ट को टीम में शामिल किया गया है. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तेज गेंदबाज पैट कमिंस को लिमिटिड ओवर्स सीरीज के बाकी बचे मैचों से आराम देने का फैसला किया है.


क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम में हुए बदलाव के बारे में जानकारी दी है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि डेविड वार्नर ग्रोइन इंजरी की वजह से एक वनडे और ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज के तीन मुकाबले नहीं खेल पाएंगे. वार्नर के स्थान पर डी आर्ची शॉर्ट को टीम के साथ जुड़ने के लिए कहा गया है.


चार टेस्ट मैचों की सीरीज को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस को तीसरे वनडे और तीन ट्वेंटी-ट्वेंटी मैचों की सीरीज से आराम देने का फैसला किया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया यह भी साफ किया है कि फिलहाल कोई और खिलाड़ी कमिंस के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम के साथ नहीं जुड़ेगा.


वार्नर की चोट पर स्थिति साफ नहीं


वार्नर की चोट कितनी गंभीर है इसको लेकर स्थिति अभी साफ नहीं है. डेविड वार्नर 17 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेंगे या नहीं इस पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने फिलहाल कुछ भी नहीं कहा है.


बता दें कि दूसरे मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल होने से पहले तक डेविड वार्नर शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे थे. दूसरे वनडे में डेविड वार्नर ने 83 रन की बेहतरीन पारी खेली और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. दोनों ही मैचों में फिंच-वार्नर की जोड़ी ने शतकीय साझेदारी की.


ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन मैचों की सीरीज के पहले दो मुकाबले जीतकर वनडे सीरीज अपने नाम कर चुकी है. ऐसे में संभावना है कि तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम एक या दो बदलाव और भी कर सकती है.


स्टीव स्मिथ ने खोला अपनी कामयाबी का राज, बताया किस बात का मिला सबसे ज्यादा फायदा