IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, बाकी बचे दोनों टेस्ट से बाहर हुए डेविड वार्नर
India Vs Australia: डेविड वार्नर दिल्ली टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे. वार्नर चोटिल होने की वजह से बाकी बचे दो टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
David Warner Injury: भारत के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बीच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वार्नर सीरीज के बाकी बचे दोनों मुकाबलों से बाहर हो गए हैं. दिल्ली में खेले गए टेस्ट में वार्नर चोटिल हो गए थे. वार्नर की चोट गंभीर है और उन्हें इसका इलाज करवाने के लिए स्वदेश वापस लौटना पड़ेगा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से अभी तक वार्नर के रिप्लेसमेंट का एलान नहीं किया गया है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वार्नर के टेस्ट सीरीज के बाकी बचे दो मैचों से बाहर होने की जानकारी दी गई है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान जारी कर कहा, ''वार्नर को दिल्ली टेस्ट के दौरान कोहनी में चोट लग गई थी. वार्नर सीरीज के बाकी बचे हुए दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे.''
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह साफ नहीं किया है कि वार्नर के नहीं खेलने की स्थिति में खवाजा के साथ ओपनिंग का जिम्मा कौन संभालेंगे. लेकिन इस बात की संभावना है कि ट्रेविस हेड ही खवाजा के साझेदार की भूमिका निभा सकते हैं. दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में वार्नर बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध नहीं थे और टीम मैनेजमेंट ने हेड को बतौर ओपनर मैदान पर भेजा था.
हेंड्सकॉम मिडिल ऑर्डर में खेेलेंगे
सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में तीसरे टेस्ट से पहले बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. पहले दो टेस्ट में टीम से बाहर रहे कैमरून ग्रीन अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं. ग्रीन का खेलना तय माना जा रहा है. ग्रीन नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए नज़र आएंगे. ग्रीन के आने से ऑस्ट्रेलिया को गेंदबाजी में भी अतिरिक्त विकल्प मिलने की उम्मीद है.
बता दें कि भारत के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट पारी के अंतर से गंवाया था, जबकि दूसरे टेस्ट में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.