David Warner: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में डेविड वार्नर ने दोहरा शतक लगाया. यह डेविड वार्नर का 100वां टेस्ट मैच था. डेविड वार्नर ने अपने 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाकर काफी सुर्खियां बटोरीं. दरअसल, पिछले दिनों डेविड वार्नर के रिटारयमेंट के कयास लग रहे थे. बहरहाल, डेविड वार्नर ने अपने रिटाटरमेंट के कयासों के बीच बड़ा बयान दिया है. डेविड वार्नर ने कहा कि वह युवा खिलाड़ियों से तेज भागने में सक्षम है. साथ ही उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह फिट हैं.


'वनडे वर्ल्ड कप 2023 पर मेरा फोकस'


हालांकि, डेविड वार्नर ने कहा कि अगर मैनेजमेंट रिटायरमेंट लेने की आग्रह करती है तो ऐसा करने को तैयार हूं. उन्होंने कहा कि वह अगले साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप पर फोकस कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने आगे कहा कि फिलहाल फिटनस पर काम कर रहा हूं. इसके अलावा लगातार रन बनाने पर फोकस है, लेकिन अगर टीम मैनेजमेंट कहती है कि रिटायरमेंट का सही समय यही है, तो मैं क्रिकेट अलविदा कहने के लिए तैयार हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि बड़े मंच पर अच्छा प्रदर्शन करने की काबिलियत रखता हूं.


ऐसा रहा है डेविड वार्नर का करियर


डेविड वार्नर के करियर की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 100 टेस्ट मैचों में 46.16 की औसत से 8122 रन बनाए हैं. टेस्ट फॉर्मेट में डेविड वार्नर के नाम 25 शतक के अलावा 34 अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा डेविड वार्नर ने वनडे फॉर्मेट में भी खासा प्रभावित किया है. डेविड वार्नर ने 141 वनडे मैचों में 6007 रन बनाए हैं. वनडे फॉर्मेट में डेविड वार्नर की एवरेज 45.16 है. वहीं, डेविड वार्नर ने वनडे फॉर्मेट में 19 बार शतक का आंकड़ा पार किया है. जबकि डेविड वार्नर के नाम वनडे क्रिकेट में 27 अर्धशतक दर्ज है.


ये भी पढ़ें-


Pele Demise and Rishabh Pant Accident: खेल जगत के लिए ब्लैक फ्राइडे, पेले के निधन के बाद पंत के एक्सीडेंट ने फैंस को किया दुखी


Rishabh Pant Car Accident: 'मैं ऋषभ पंत हूं', कार एक्सीडेंट के बाद जानें बचाने वालों से क्या बोले भारतीय विकेटकीपर