David Warner On Cameron Green: ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडक कैमरन ग्रीन ने खासा प्रभावित किया है. दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल ऑक्शन 2023 में कैमरन ग्रीन को भारी-भरकम राशि मिल सकती है. आईपीएल ऑक्शन 2023 का आयोजन 23 दिसंबर को कोच्चि में होना है. बहरहाल, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वार्नर ने कैमरन ग्रीन पर बड़ा बयान दिया है. डेविड वार्नर ने कहा कि कैमरन ग्रीन को आईपीएल के बाद इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना है. मेरा मानना है कि यह युवा खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होने वाले है.
'कैमरन ग्रीन के लिए यह आसान नहीं होगा'
डेविड वार्नर ने कहा कि मैं अपने अनुभव के आधार पर कह सकता हूं कि कैमरन ग्रीन के लिए यह आसान नहीं होगा. हालांकि, उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल का उदाहरण दिया. डेविड वार्नर ने ग्लेन मैक्सवेल का उदाहरण देते हुए कहा कि इस खिलाड़ी ने पिछले कुछ सालों में ऐसा किया है. डेविड वार्नर का मानना है कि यह नामुमकिन नहीं है, लेकिन आसान नहीं होने वाला है. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने कहा कि यह पूरी तरह से कैमरन ग्रीन पर निर्भर करता है कि वह किस तरह और क्या फैसला लेते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कैमरन ग्रीन युवा खिलाड़ी हैं, उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि क्या बेहतर विकल्प है, ताकि करियर ज्यादा से ज्यादा लंबा हो.
'मुझे काफी कुछ सीखने को मिलेगा'
वहीं, कैमरन ग्रीन खुद मानते हैं कि यह आसान नहीं होने वाला है. उन्होंने पिछले दिनों कहा था कि वह जानते हैं कि यह आसान नहीं होने वाला है. मुझे पता है कि यह साल बहुत व्यस्त होने वाला है, इस साल काफी क्रिकेट खेलना है. हालांकि, कैमरन ग्रीन इस व्यस्त कार्यक्रम को मौके के तौर पर देखते हैं. कैमरन ग्रीन ने कहा कि अगर आप इंटरनेशनल क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट के अलावा आईपीएल खेलते हैं तो काफी कुछ सीखने को मिलेगा, लेकिन इसके लिए आपको शारीरिक तौर पर काफी फिट रहना होगा. मुझे अपनी फिटनेस पर काफी काम करना होगा.
ये भी पढ़ें-
Ruturaj Gaikwad Record: ऋतुराज गायकवाड़ ने रचा इतिहास, एक ही ओवर में जड़ दिए 7 छक्के