1 साल के बैन के बावजूद फैंस से मिल रहे सपोर्ट के लिए ऑस्ट्रेलाई क्रिकेटर डेविड वार्नर उनके शुक्रगुजार हैं. डेविड वार्नर ने बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए स्टीव स्मिथ की बात का समर्थन किया है. स्मिथ ने कहा था कि लोगों के साथ की वजह से उन्हें खोया हुआ विश्वास हासिल करने में मदद मिल रही है.


स्मिथ की तरह वार्नर पर भी क्रिकेट ऑस्ट्रलिया ने बॉल टेंपरिंग का दोषी पाए जाने पर 1 साल का बैन लगाया है. वार्नर ने इस बैन के खिलाफ अपील नहीं करने का फैसला किया था. वार्नर ने कहा है कि 'परिवार के साथ वक्त बिताने से उन्हें विवाद को पीछे छोड़ने में मदद मिल रही है.'


वार्नर ने कहा, 'लोगों से मिल रहे सपोर्ट की वजह से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है. कई बार ऐसा होता है कि आपके बुरे वक्त में ही सबसे ज्यादा लोग साथ देने के लिए खड़े हो जाते हैं.'


साउथ अफ्रीका से वापस आने के बाद से ही वार्नर बच्चों के साथ खेलने में वक्त गुजार रहे हैं. उन्होंने कहा, 'अच्छी बात यह है कि हर दिन में मैदान में खेलने जा रहा हूं और मुझे परिवार के साथ वक्त बिताने का मौका भी मिल रहा है.'


बता दें कि इससे पहले स्टीव स्मिथ परिवार के साथ वक्त बिताकर ऑस्ट्रेलिया वापस लौटे हैं. वापस आने के बाद स्मिथ ने कहा, 'मुझे इतने ईमेल और खत मिले कि यह अविश्वसनीय है. लोगों से मिले समर्थन और सहयोग से मैं दंग हूं. मुझे आपका खोया विश्वास फिर पाने के लिये काफी मेहनत करनी होगी.'