CPL में डेब्यू करने के लिए तैयार डेविड वॉर्नर
बॉल टेम्परिंग विवाद की वजह से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हुए विस्फोटक बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर के फैंस के लिए एक अच्छी खबर आई है. डेविड वॉर्नर एक बार फिर से मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं.
नई दिल्ली/सेंट लूसिया: बॉल टेम्परिंग विवाद की वजह से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हुए विस्फोटक बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर के फैंस के लिए एक अच्छी खबर आई है. डेविड वॉर्नर एक बार फिर से मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं.
जी हां, आईपीएल से हटाए जाने के बाद वॉर्नर अब कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) की टीम सेंट लूसिया के लिए खेलते नज़र आएंगे. आस्ट्रेलिया से बैन किए गए पूर्व उप-कप्तान डेविड वार्नर ने आने वाले सीजन के लिए ये करार किया है. फ्रेंचाइजी ने शनिवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी. सीपीएल के आगामी सीजन की शुरुआत आठ अगस्त से हो रही है.
वार्नर हमवतन डार्सी शॉर्ट का स्थान लेंगे जो भारत दौरे पर जा रही आस्ट्रेलिया-ए टीम का हिस्सा बनने के कारण लीग में नहीं खेल पाएंगे.
क्रिकेट डॉट कॉम डॉय एयू ने फ्रेंचाइजी के महानिदेशक मोहम्मद खान के हवाले से लिखा है, "हम सेंट लूसिया स्टार्स में वार्नर का स्वागत करते हैं. वार्नर मौजूदा समय के महान बल्लेबाजों में से एक हैं और साथ ही मैच जीताऊ खिलाड़ी भी हैं."
वार्नर को हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में बॉल टेम्पिरिंग विवाद में दोषी पाए जाने के बाद क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने 12 महीने का प्रतिबंध लगा दिया था. इसी कारण वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में नहीं खेले थे.