सैंड पेपर विवाद के बाद वापसी कर रहे डेविड वॉर्नर 12 महीने बाद एशेज़ सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेल रहे हैं. इस दौरान इंग्लैंड के फैंस ने ऐसा कोई भी मौका नहीं छोड़ा जब उन्होंने इस खिलाड़ी को ट्रोल न किया. वॉर्नर जब फील्डिंग करने आए तो उन्हें इंग्लैंड के फैंस ने ये कह कर ट्रोल किया कि उनके पॉकेट में सैंड पेपर है.


मैच के पहले इनिंग्स में इंग्लैंड की बल्लेबाजी उतनी खास नहीं रही जिसका गुस्सा फैंस ने वॉर्नर पर निकाला. वो बार बार वॉर्नर को ये बोल कर ट्रोल करते रहे कि उनके पॉकेट में सैंड पेपर मौजूद है. इसके बाद वॉर्नर लगातार ट्रोल होते रहे और अंत में उन्होंने अपना पॉकेट ही फैंस के सामने दिखा दिया.

इसके बाद वॉर्नर के खाली पॉकेट को देख कुछ फैंस ने जहां तालियां बजाई तो वहीं कुछ ने वॉर्नर के स्पोर्ट्समैनशिप को सलाम किया. 32 साल के इस खिलाड़ी ने फैंस के थोड़ी मस्ती की और फिर वापस गेम पर फोकस किया.



मैच के पहले दिन वॉर्नर पहले इनिंग्स में जल्दी आउट हो गए थे. उन्हें ब्रॉड ने मात्र 2 रनों पर आउट कर दिया था. इसके बाद जब वो पवेलियन वापस जाने लगे तो इंग्लैंड के सभी फैंस उनकी तरफ सैंडपेपर का इशारा कर उन्हें विवाज की याद दिलाते रहे.