कनाडा ग्लोबल टी-20 लीग और कैरेबियन प्रीमियर लीग के बाद ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर बांग्लादेश प्रीमियर लीग के साथ जुड़ गए हैं. वॉर्नर को सिलैट सिक्सर ने अपनी टीम के साथ जोड़ा है.


वॉर्नर के अलावा सिलैट सिक्सर ने नेपाल के उभरते हुए लेग स्पिनर संदीप लैमिछाने को भी अपनी टीम में शामिल किया है. इन दोनों विदेशी खिलाड़ी को डायरेक्ट ओवरसीस कोटा के तहत बीपीएल के नए सीजन में खेलने का मौका मिला है.


वहीं वॉर्नर के साथ सिलैट सिक्सर ने विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास को भी अपने रोस्टर में शामिल किया है. वहीं टीम ने शब्बिर रहमान और नासिर हुसैन के साथ पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर को अपनी में रिटेन किया है.


आपको बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट से एक साल के लिए बैन होने के बाद वॉर्नर ने अबतक कुल तीन टी-20 लीग के साथ जुड़ चुके हैं. वॉर्नर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान इसी साल बॉल टेम्परिंग में शामिल होने के कारण एक साल के लिए बैन किया गया था.


इस बैन के कारण वॉर्नर ना सिर्फ इंटरनेशल क्रिकेट से दूर हो गए बल्कि उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग में भी खेलने का मौका नहीं था. हालांकि बाद में बाद में बोर्ड ने वॉर्नर को राहत देते हुए घरेलू क्रिकेट और टी-20 लीग में खेलने की अनुमती प्रदान कर दी.


इस टेम्परिंग विवाद में वॉर्नर के साथ उस टीम के कप्तान रहे स्टीव स्मिथ को और ओपनर बल्लेबाज कैमरन बैनक्राफ्ट पर बैन भी लगा था. स्टीव स्मिथ पर वॉर्नर की तरह एक साल बैन लगा था जबकि बैनक्राफ्ट को 9 महीने के लिए बैन की सजा मिली है.