क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में सही नेतृत्व का अभाव, WTC Final से पहले डेविड वॉर्नर ने अपने क्रिकेट बोर्ड पर निकाली जमकर भड़ास
David Warner: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर 7 जून से WTC के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. इसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम को वॉर्नर से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
David Warner Slams Cricket Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला 7 जून से द ओवल मैदान पर खेला जाना है. इस ऐतिहासिक मुकाबले में हिस्सा लेने के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच चुके हैं. लेकिन इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपने क्रिकेट बोर्ड को लेकर ऐसा बयान दे दिया जिससे सभी काफी हैरान हैं.
डेविड वॉर्नर ने अपने दिए बयान में ना सिर्फ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर जमकर निशाना साधा साथ ही उन्हें गैरजिम्मेदार भी बताया. दरअसल वॉर्नर ने खुद पर लगे कप्तानी के प्रतिबंध को हटाने के मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कदमों को काफी निराशाजनक बताते हुए यह बयान दिया है.
वॉर्नर ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड को दिए अपने बयान में बोर्ड पर जमकर भड़ास निकालते हुए कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया लगातार इस मुद्दे को खींच रहा है. जबकि उनकी कोशिश इस मामले को जल्द खत्म करने पर है. मैं इस पूरे मामले की वजह से अपने खेल पर ध्यान नहीं लगा पा रहा हूं. मैचों के दौरान मुझे वकीलों के कॉल आते थे और मुझे उनसे बात करनी पड़ती थी. मेरे लिए यह काफी निराशाजनक बात है. बोर्ड में सही नेतृत्व का अभाव है और कोई जिम्मेदारी नहीं लेना चाहता है.
बोर्ड का इरादा मुझे अपमानित करने का था
डेविड वॉर्नर ने अपने ऊपर लगे कप्तानी के प्रतिबंध को हटाने के लिए पिछले साल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा स्वतंत्र पैनल में एक अपील दायर की थी. इसमें उनके ऊपर से प्रतिबंध हटाने की मांग की गई थी. वॉर्नर चाहते थे कि 3 सदस्यों वाला यह पैनल उनकी अपील की सुनवाई एक बंद में करें. लेकिन इसे अस्विकार कर दिया गया. इसके बाद वॉर्नर ने अपनी अपील को वापस ले लिया था. वॉर्नर ने इसको लेकर कहा कि उनका इरादा मुझे अपमानित करने का था.
यह भी पढ़ें...
WTC Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल से पहले जमकर पसीना बहा रहे हैं शुभमन गिल, देखें वायरल फोटो