Steve Smith BBL 2024: बिग बैश लीग 2023-24 का 34वां मैच सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर के बीच खेला गया. इस मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स ने 19 रनों से जीत दर्ज की. मैच से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में रहा. इसमें डेविड वॉर्नर अपने ही दोस्त स्टीव स्मिथ को स्लेज करते हुए नजर आ रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी वॉर्नर और स्मिथ काफी अच्छे दोस्त हैं. लेकिन बिग बैश लीग में दोनों अलग-अलग टीम से खेल रहे हैं.


दरअसल सिडनी सिक्सर्स की टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी. उसके लिए स्टीव स्मिथ और जेम्स विंसी ओपनिंग करने आए. थंडर के लिए डेनियल सैम्स बॉलिंग कर रहे थे. स्मिथ के मैदान पर पहुंचते ही वॉर्नर ने उन्हें स्लेज करना शुरू कर दिया. स्मिथ पहली ही गेंद पर विकेट गंवा बैठे. बिग बैश लीग ने स्मिथ के कैच आउट का वीडियो शेयर किया है. इसमें वॉर्नर उनको स्लेज करते हुए भी दिख रहे हैं. 


गौरतलब है कि मुकाबले में सिक्सर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 151 रन बनाए. इस दौरान विकेटकीपर बैटर फिलिप ने 35 गेंदों का सामना करते हुए 47 रन बनाए. उनकी इस पारी में 7 चौके शामिल रहे. विंसी ने 27 गेंदों में 27 रन बनाए और आउट हो गए. सिक्सर्स के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी थंडर की टीम 132 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस दौरान वॉर्नर ने 39 गेंदों का सामना करते हुए 37 रन बनाए. उन्होंने एक चौका और दो छक्के लगाए. एलेक्स हेल्स ने 17 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी कुछ खास नहीं कर सका. कप्तान क्रिस ग्रीन महज 1 रन बनाकर चलते बने.


 






यह भी पढ़ें : Dean Elgar Essex: टेस्ट संन्यास के बाद भी खेलते नजर आएंगे डीन एल्गर, जानें किस टीम को किया जॉइन