विराट कोहली और स्टीव स्मिथ मौजूदा वक्त में दुनिया के दो सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं. अक्सर दोनों खिलाड़ियों के बीच तुलना होती है और अलग-अलग एक्सपर्ट्स और फैन दोनों में से किसी एक को बेहतर बताते हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने दोनों खिलाड़ियों को रनों का भूखा लेकिन अलग मिजाज का क्रिकेटर बताया है.


कोरोनावायरस के कारण क्रिकेट बंद है और क्रिकेटर ऑनलाइन ही इंटरव्यू के जरिए अपने विचार फैंस के साथ बांट रहे हैं. इसी तरह के एक इंटरव्यू में ऑस्ट्रेलिया के तूफानी ओपनर वॉर्नर से आज के वक्त की सबसे बड़ी बहस को लेकर सवाल किया गया.


क्रिकबज से बात करते हुए वॉर्नर ने कहा, “जब क्रिकेट की बात आती है तो दोनों मानसिक तौर पर बेहद मजबूत हैं और रन बनाने के लिए जरूरी मानसिक क्षमता है. दोनों को क्रीज पर वक्त बिताना पसंद है.”


वॉर्नर ने कहा कि विराट जोश के साथ खेलने वाले क्रिकेटर हैं, जबकि स्मिथ क्रीज पर जाकर सिर्फ रन बनाने से मतलब रखते हैं. वॉर्नर ने कहा, “विराट का पैशन और रन बनाने की भूख स्टीव स्मिथ से अलग है. स्टीव क्रीज पर बैटिंग के लिए जाकर रन बनाने के लिए जाते हैं. वो मैदान में रन बनाते हैं और अपने खेल का मजा लेते हैं और आउट बिल्कुल भी नहीं होना चाहते.”


विराट हावी हो जाते हैं


वॉर्नर ने साथ ही कहा, “जाहिर तौर पर विराट भी आउट नहीं होना चाहते, लेकिन उन्हें पता है कि अगर उन्होंने क्रीज पर कुछ समय बिता दिया, तो वो अच्छी रफ्तार से काफी ज्यादा रन बना सकते हैं. वो आप पर हावी हो जाएंगे.”


स्मिथ और विराट इस वक्त टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 और नंबर 2 बल्लेबाज हैं. बीते 2-3 सालों में दोनों बल्लेबाजों के बीच रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने की जद्दोजहद रही है. दोनों बल्लेबाज लगातार टेस्ट क्रिकेट में पिछले कुछ सालों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं. मैदान में भी दोनों बल्लेबाजों का अंदाज अलग-अलग रहा है और अपने अजीबों-गरीब बर्ताव के कारण भी दोनों की अलग पहचान है.


ये भी पढ़ें


विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी ने मेरे बेटे के पीठ में 'छूरा घोंपा': योगराज सिंह