David Warner On Virat Kohli And AB De Villiers: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर सुर्खियों में हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ संपन्न हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट में उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 200 रन की पारी खेली. यह दोहरा शतक उन्होंने अपने 100वें टेस्ट मैच में लगाया. उन्हें बेहतरीन बल्लेबाजी करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच खिताब भी दिया गया. इसके अलावा सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह एबी डिवीलियर्स और विराट कोहली के बारे में बात कर रहे हैं. खास बात यह है कि वह वीडियो की शुरुआत हिंदी बोलने से करते हैं.
तो डिवीलियर्स बनते परफेक्ट क्रिकेटर...
ग्रुप चैट के एक सवाल में उनकी हिंदी के बारे में पूछा गया कि आपकी की हिंदी कैसी है? इस सवाल का जवाब देते हुए वॉर्नर कहते हैं थोड़ा थोड़ा ठीक है. फिर वह हिंदी में बोलते हैं आप कैसे हैं? इस दौरान एक सवाल में उनसे पूछा जाता है यदि आप अन्य बल्लेबाजों से सिग्नेचर एलिमेंट्स से सही बल्लेबाज बना सकते हैं तो वे क्या होंगे? इसके जवाब में वॉर्नर कहते हैं, अगर विराट कोहली की बॉडी में एबी डिवीलियर्स होते तो वह परफेक्ट क्रिकेटर होते. वॉर्नर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
3 साल बाद लगाया टेस्ट शतक
मेलबर्न में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में डेविन वॉर्नर ने दोहरा शतक जड़ा. उन्होंने 255 गेंद पर 200 रन की पारी खेली. टेस्ट क्रिकेट में वॉर्नर को लंबे समय से शतक का इंतजार था. उन्होंने क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में तीन साल बाद शतक लगाया. इससे पहले जनवरी 2020 में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सिडनी टेस्ट में शतक लगाया था. इंग्लैंड के जो रूट के बाद 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले वॉर्नर दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं.
यह भी पढ़ें: