डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने लॉर्ड्स के मैदान पर हूटिंग का हंस कर दिया जवाब, एक्सपर्ट्स ने कहा- ये गलत है
वॉर्नर को उस दौरान हूटिंग किया गया जब वो 53 रन बनाकर आउट हुए. कमेंट्री कर रहे सुनिल गावस्कर ने कहा कि अगर लोगों को लगता है कि उन्हें हूटिंग करने से कुछ मिलेगा तो वो गलत है.
![डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने लॉर्ड्स के मैदान पर हूटिंग का हंस कर दिया जवाब, एक्सपर्ट्स ने कहा- ये गलत है david warner steve smith react to lords boos with smiles and runs experts condemn crowd behaviour डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने लॉर्ड्स के मैदान पर हूटिंग का हंस कर दिया जवाब, एक्सपर्ट्स ने कहा- ये गलत है](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2019/06/BeFunky-collage-42.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में आज ऑस्ट्रेलिया और मेजबान इंग्लैंड के बीच मैच था जहां ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 64 रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है वहीं टीम 8वीं बार सेमीफाइनल में पहुंची है. लेकिन आज के मैच में एक बार फिर कुछ ऐसा हुआ जो क्रिकेट के साथ फैंस को भी शर्मसार कर देगा.
दरअसल लॉर्ड्स के मैदान पर मुकाबला था लेकिन बैन से वापसी कर रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ जैसे ही मैदान पर आए फैंस ने उनके खिलाफ हूटिंग करना शुरू कर दिया. इससे पहले ये कहा जा रहा था कि लॉर्ड्स के मैदान पर वैसा नहीं होगा जैसे दूसरे मैदानों पर होता है क्योंकि यहां का क्राउड प्रोफेश्नल होता है. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और लोगों ने हूटिंग करना शुरू कर दिया. फैंस के हूटिंग को देखने के बाद कई एक्सपर्ट और सीनियर क्रिकेटर ने इस बर्ताव को गलत कहा.
वॉर्नर को उस दौरान हूटिंग किया गया जब वो 53 रन बनाकर आउट हुए. अर्धशतक बनाने पर भी उनको ट्रोल किया गया. वॉर्नर ने इसके बाद क्राउड की तरफ देखा मुस्कुराए और फिर बल्लेबाजी करने लगे.
इसके बाद कमेंट्री कर रहे सुनिल गावस्कर ने कहा कि अगर लोगों को लगता है कि उन्हें हूटिंग करने से कुछ मिलेगा तो वो गलत है. गलती कईयों से होती है इनसे भी हुई और मुझे लगता है कि अब सबकुछ भुलाकर आगे बढ़ना चाहिए.
बता दें कि इसके बाद जब स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी करने आए तो कुछ लोगों के बीच में स्मोग ऑन द वॉटर गाने की आवाज आने लगी. लेकिन स्मिथ ने किसी भी तरफ ध्यान नहीं दिया और हर समय बल्लेबाजी पर फोकस करते रहे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)