David Warner: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में शुरू हो चुका है. यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के करियर का आखिरी रेड बॉल गेम भी है. इस मैच के बाद वॉर्नर फिर कभी टेस्ट जर्सी में नहीं दिखाई देंगे.
अपने इस फेयरवेल टेस्ट में डेविड वॉर्नर की एंट्री बेहद ही आकर्षक रही. दरअसल, इस मैच से पहले राष्ट्रगान के लिए मैदान पर आते वक्त उनके साथ उनकी तीनों बेटियां मौजूद थी. यह देख पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर मौजूद दर्शकों से लेकर क्रिकेटर्स और कमेंटेटर्स तक तालियां बजाते रहे.
11 जनवरी 2009 को डेविड वॉर्नर ने इंटरनेशनल डेब्यू किया था. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में उन्हें प्लेइंग-11 में जगह मिली थी. अपने पहले ही मुकाबले में उन्होंने 43 गेंद पर 89 रन जड़कर धूम मचा दी थी. इसके बाद से अपने इस 14 साल के करियर में उन्होंने टी20 से लेकर वनडे और टेस्ट क्रिकेट में कई दमदार पारियां खेली.
पिछले 13 सालों में बतौर टेस्ट ओपनर सबसे ज्यादा शतक
डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में लाजवाब ओपनर साबित हुए. उनके आंकड़े देखें तो पता चलेगा कि जब से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू किया है, तब से लेकर अब तक क्रिकेट जगत में उनके समकक्ष टेस्ट ओपनर नहीं आया है. उन्होंने इन बीते 13 सालों में बतौर सलामी बल्लेबाज जितने शतक जड़े, उतने शतक किसी अन्य टीम के सलामी बल्लेबाज नहीं जड़ पाए.
तीनों फॉर्मेट में दमदार रहे वॉर्नर
डेविड वॉर्नर ने अपने टेस्ट करियर में कुल 111 मुकाबले खेले. यहां उन्होंने 44.58 की बल्लेबाजी औसत के साथ कुल 8695 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 26 शतक और 36 अर्धशतक ठोंके. टेस्ट क्रिकेट में वह तिहरा शतक भी जमा चुके हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 335 रन रहा है. वनडे और टी20 में भी वॉर्नर का बल्ला खूब चला है. वॉर्नर ने 161 वनडे में 45.30 की औसत से 6932 रन और 99 टी20 मैचों में 32.88 की औसत से 2894 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें...
IND vs SA Test: प्रैक्टिस सेशन का मजेदार वीडियो, बुमराह ने कुछ यूं उतारी आर अश्विन की नकल