IND vs AUS 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 17 मार्च को खेला जाना है. इस मुकाबले में डेविड वॉर्नर का खेलना तय नहीं है. कोहनी में हुए हेयरलाइन फ्रैक्चर के बाद वह अब तक पूरी तरह से अपनी फिटनेस साबित नहीं कर पाए हैं. अगर वह नेट प्रैक्टिस के दौरान बल्लेबाजी करने में सहज महसूस करते हैं तो ही उन्हें पहले वनडे के लिए प्लेइंग-11 का हिस्सा बनाया जाएगा.


36 वर्षीय वॉर्नर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के दूसरे टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे. हालत यह थी कि ऑस्ट्रेलिया को बीच मैच में उन्हें रिप्लेस करना पड़ा था. वॉर्नर के कनकशन सब्स्टिट्यूट के तौर पर मैट रेनशॉ को प्लेइंग-11 में लिया गया था. इसके बाद वॉर्नर को बचे हुए दो टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड से बाहर भी कर दिया गया था. हालांकि वनडे सीरीज में वह कंगारू टीम का हिस्सा हैं क्योंकि वह काफी हद तक रिकवर हो चुके हैं.


आज टीम प्रबंधन ले सकता है फैसला
डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड में तो वापसी कर ली है लेकिन अभी उन्हें अपनी फिटनेस साबित करना बाकी है. संभवतः आज होने वाले अभ्यास सत्र के दौरान वॉर्नर के प्लेइंग-11 में शामिल होने को लेकर कोई फैसला किया जा सकता है. वैसे, वॉर्नर यूं तो पूरी तरह फिट दिखाई दे रहे हैं. हाल ही में वह मुंबई की गलियों में बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते नजर आए थे.






दमदार है वॉर्नर का वनडे रिकॉर्ड
डेविड वॉर्नर भारत में हुई टेस्ट सीरीज के दौरान जरूर पूरी तरह फ्लॉप रहे थे लेकिन सफेद गेंद से खेले जाने वाले क्रिकेट में वह भारत में खूब रन बनाते हैं. IPL से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट तक में उनका बल्ला यहां खूब रन उगलता है. वैसे, वॉर्नर का ओवरऑल वनडे रिकॉर्ड भी लाजवाब है. 141 वनडे मैचों में वह 45.16 की औसत और 95 के स्ट्राइक रेट से 6 हजार रन बना चुके हैं.


यह भी पढ़ें...


IND vs AUS 1st ODI: वानखेड़े में है मुकाबला, यहां ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड टीम इंडिया से बेहतर; 4 बार इस मैदान पर भिड़ी हैं दोनों टीमें