David Warner Future Plan: ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई. यह डेविड वॉर्नर की आखिरी सीरीज थी. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 3-0 से हराकर डेविड वॉर्नर को यादगार विदाई दी. लेकिन अब क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद डेविड वॉर्नर क्या करेंगे? डेविड वॉर्नर के भविष्य की रणनीति क्या होगी? बहरहाल, इस सवाल का जवाब खुद डेविड वॉर्नर ने दिया है.
लेकिन वाइफ से लेनी होगी अनुमति...
पाकिस्तान के खिलाफ फेयरवेल टेस्ट के बाद डेविड वॉर्नर ने कहा कि वे भविष्य में कोचिंग को करियर बनाना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि सबसे पहले अपनी वाइफ से बात करूंगा, ताकि कुछ और दिन घर से दूर रहने की अनुमति मिलें. दरअसल, डेविड वॉर्नर क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद आगामी दिनों में कोचिंग को करियर की ओर देख रहे हैं. लेकिन इस कंगारू ओपनर ने साफ कहा कि इससे पहले वह अपनी वाइफ से अनुमति लेंगे. यानी, वाइफ से अनुमति मिलने के बाद डेविड वॉर्नर कोचिंग करियर का रूख कर सकते हैं.
स्लेजिंग पर डेविड वॉर्नर ने क्या कहा?
इसके अलावा डेविड वॉर्नर स्लेजिंग यानी छींटाकशी पर अपनी बात रखी. डेविड वॉर्नर का मानना है कि अब के दौर में स्लेजिंग बीते जमाने की बात हो गई है. साथ ही डेविड वॉर्नर इसका क्रेडिट आईपीएल जैसी टी20 फ्रेंचाइजी लीग को देथे हैं. डेविड वॉर्नर कहते हैं कि आईपीएल जैसी टी20 फ्रेंचाइजी लीग आने के बाद अब दूसरे देशों के खिलाड़ियों के साथ खेलने और समय बिताने के कारण स्लेजिंग नहीं होती. बताते चलें कि डेविड वॉर्नर आईपीएल के अलावा दुनियाभर की कई टी20 लीगों में खेलते हैं. फिलहाल, डेविड वॉर्नर आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं.
ये भी पढ़ें-
T20 World Cup: सौरव गांगुली की मांग- रोहित शर्मा को होना चाहिए कप्तान, विराट कोहली की हो वापसी