David Warner Wants to Play 2024 T20 WC: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शनिवार से सुपर-12 की जंग शुरू हो जाएगी. सुपर-12 के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा. वहीं इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक और दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, उन्होंने अपनी टी20 करियर को लेकर बयान देते हुए कहा कि मेरा प्लान है कि मैं 2024 टी20 वर्ल्ड कप तक टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलता रहूं.


2024 टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर ने कहा कि मैं टी20 इंटरनेशनल खेलता रहूंगा. मैं 2024 टी20 वर्ल्ड कप तक खेलते रहने की पूरी कोशिश करूंगा. वहीं मैने अगले साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड को अपना लक्ष्य बनाया है. वहीं ठंड के जाने और गर्मियों के आने के दौरान मैं देखूंगा कि मेरे अंदर कितना टेस्ट क्रिकेट बचा हुआ है. उसके बाद मैं फैसला ले सकूंगा कि मैं टेस्ट क्रिकेट और क्रिकेट के तीनों प्रारूप में खेलना जारी रखूंगा या नहीं. वॉर्नर ने अपनी फिटनेस को अपने लंबे करियर की कुंजी बताया. उन्होंने कहा कि मैं इनदिनों टेक्निक पर बहुत कम कार करता हूं. मैं जितना हो सके फिट रहने और जितना हो सके चुस्त रखने के लिए कड़ी मेहनत करता हूं. वे सबसे महत्वपूर्ण चीजें हैं. मुझे लगता है कि खेल में लंबी उम्र एक महत्वपूर्ण चीज है. अगर आप तीनों रूपों में खेलना चाहते हैं, तो आपको फिट और मजबूत रहना होगा. और मैं ऐसा करने में अबतक कामयाब रहा हूं.


सुपर-12 में न्यूजीलैंड से होगा मुकाबला
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में 22 अक्टूबर से सुपर-12 के मुकाबले शुरू हो जाएंगे. सुपर-12 का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. दोनों ही टीम इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है. वहीं पिछेल वर्ल्ड कप की तरह इस मुकाबले में भी डेविड वॉर्नर अपने बल्ले से धमाका करना चाहेंगे.


यह भी पढ़ें:


IND vs PAK: महामुकाबले से पहले फोटोशूट के लिए पहुंची टीम इंडिया, खिलाड़ियों ने की मस्ती, देखें वीडियो


WI vs IRE: वर्ल्ड कप से बाहर होकर निराश हुए निकोलस पूरन, बताया कहां हुई टीम से चूक