Big Bash League में नहीं खेलेंगे डेविड वार्नर!, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से की ये डिमांड
David Warner की वाइफ वाइफ कैंडिस ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर नाइंसाफी का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर इंसाफ नहीं मिला तो डेविड वार्नर आगामी बिग-बैश लीग में नहीं खेलेंगे.
David Warner Wife On Big Bash League: ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वार्नर (David Warner) के कप्तानी करने पर बैन लगा हुआ है. अगर डेविड वार्नर की कप्तानी पर लगा यह बैन हटाया नहीं जाएगा को वह आगामी बिग-बैश लीग (Big Bash League) में नहीं खेलेंगे. दरअसल, डेविड वार्नर की कप्तानी करने पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने बैन लगाया है. पिछले दिनों डेविड वार्नर की वाइफ कैंडिस ने कहा कि डेविड वार्नर ऑस्ट्रेलिया के अलावा बाकी देशों के अलग-अलग लीग में कप्तानी करते हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में क्या परेशानी है.
'डेविड वार्नर के साथ नाइंसाफी हो रही है'
डेविड वार्नर की वाइफ कैंडिस ने कहा कि यह नाइंसाफी है, और मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है. उन्होंने कहा कि डेविड वार्नर भारत में आईपीएल के अलावा अलग-अलग लीगों में टीम की कप्तानी करते हैं, लोग वार्नर की कप्तानी और क्रिकेटिंग ब्रेन की तारीफ करते हैं, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ऐसे खिलाड़ी के साथ अच्छा सलूक नहीं कर रही है. हालांकि, कैंडिस ने कहा कि डेविड वार्नर आगामी बिग-बैश लीग (Big Bash League) में खेलेंगे या नहीं, इस फैसला हमारी फैमिली लेगी. हम फैमली लेवल पर यह फैसला लेंगे कि डेविड वार्नर बिग-बैश लीग (Big Bash League) का हिस्सा होंगे या नहीं.
Sandpapergate scandal के बाद लगा था बैन
गौरतलब है कि साल 2018 में साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ सीरीज के दौरान सैंडपेपर स्कैंडल (Sandpapergate scandal) हुआ था, जिसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वार्नर पर 1 साल का बैन लगाया था. साथ ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने फैसला लिया था कि अब लाइफ टाइम वार्नर (David Warner) कप्तानी नहीं करेंगे. दरअसल, इस मामले में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को भी दोषी करार दिया गया था, लेकिन बाद में स्टीव स्मिथ को पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी में उपकप्तान बनाया गया, लेकिन डेविड वार्नर को कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी गई.
ये भी पढ़ें-
ECB ने अपने ट्विटर हैंडल पर विराट कोहली का मजाक उड़ाया, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड पर भड़के भारतीय फैंस
IND vs ENG: Team India को लगा डबल झटका, एजबेस्टन में हार के बाद ICC ने की बड़ी कार्रवाई