IPL 2021 में खराब प्रदर्शन के बावजूद टी20 विश्व कप में ओपनिंग करेंगे डेविड वॉर्नर, कप्तान आरोन फिंच ने की पुष्टि
डेविड वॉर्नर ने सितंबर 2020 के बाद से ऑस्ट्रेलिया के लिए कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. वह पहले चोट और फिर आराम करने की वजह से पिछली चार सीरीज़ के अंतिम 14 मैचों में नहीं खेल सके.
David Warner will open in 2021 T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का बल्ला आईपीएल 2021 में भले ही खामोश रहा हो, लेकिन सीमित ओवरों की टीम के कप्तान आरोन फिंच ने आज कहा कि आगामी टी20 विश्व कप में वह सलामी बल्लेबाज के तौर पर ही खेलेंगे. वॉर्नर ने पिछले एक साल से ज्यादा समय में छोटे फॉर्मेट में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है, लेकिन फिंच ने पारी का आगाज करने वाले अपने साथी का समर्थन किया और कहा कि वह ओमान और संयुक्त अरब अमीरात में 17 अक्टूबर से होने वाले टी20 विश्व कप में पारी शुरू करेंगे. खराब फॉर्म के कारण ही सनराइजर्स हैदराबाद ने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया है.
फिंच ने टी20 विश्व कप के लिये संयुक्त अरब अमीरात रवाना होने से पहले कहा, "हां, निश्चित रूप से वह (वॉर्नर) ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच खेलने वाले सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं. मुझे उसकी तैयारियों पर कोई संदेह नहीं है. इसमें कोई शक नहीं है कि वह हैदराबाद के लिए खेलना पसंद करता है, लेकिन मैं जानता हूं कि वह अब भी अभ्यास कर रहा है. वह खेलने के लिए तैयार होगा."
वॉर्नर ने सितंबर 2020 के बाद से ऑस्ट्रेलिया के लिए कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. वह पहले चोट और फिर आराम करने की वजह से पिछली चार सीरीज़ के अंतिम 14 मैचों में नहीं खेल सके.
आईपीएल 2021 (दोनों चरणों) में वह आठ पारियों में सिर्फ दो अर्धशतक ही लगा सके हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने भारत में आईपीएल सत्र के पहले चरण के दौरान उन्हें कप्तान के पद से हटा दिया था. वह विश्राम करने के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ कैरेबियाई और बांग्लादेश के दौरे पर नहीं गए. आईपीएल के दूसरे चरण में उन्होंने पहले दो मैचों में शून्य और फिर दो रन बनाये, जिससे सनराइजर्स की टीम ने फिर से उन्हें अंतिम एकादश में जगह नहीं दी.
फिंच खुद जुलाई में घुटने के ‘कार्टिलेज’ को दुरूस्त करने के लिये हुई सर्जरी के बाद टूर्नामेंट खेलेंगे. शुरू में ऑस्ट्रेलिया के न्यूजीलैंड (18 अक्टूबर) और भारत (20 अक्टूबर) के खिलाफ दो अभ्यास मैचों में उनकी उपलब्धता को लेकर संशय बन रहा था. लेकिन फिंच ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि वह दोनों मैचों में खेलने के लिये उपलब्ध होंगे.