एक्सप्लोरर
Advertisement
डेविड वॉर्नर की 335 रनों की पारी एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी द्वारा बेहद खास पारी: टिम पेन
टिम पेन को लोगों ने कहा था कि वो वॉर्नर का 400 रन नहीं देखना चाहते थे इसलिए उन्होंने ऐसा किया नहीं तो वॉर्नर ने वेस्टइंडीज के लेजेंड बल्लेबाज ब्रायन लारा के टेस्ट में सबसे अधिक स्कोर 400 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ देते.
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का नतीजा आ गया है और इस दौरान ऑस्ट्रेलिया टीम ने पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट में भी एक पारी और 48 रनों से मात दे दी है. इस दौरान पूरी दुनिया में डेविड वॉर्नर की तारीफ हो रही है. इस पारी की सबसे खास बात ये रही थी कि जिस तरह से वॉर्नर पूरे एशेज में विफल रहे थे ठीक उससे उलट उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 7वें ऐसे बल्लेबाज बन गए जिन्होंने तीहरा शतक जड़ा. टिम पेन ने जब पारी घोषित की थी तो वॉर्नर 335 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे लेकिन तभी उन्हें वापस जाना पड़ा. इसके बाद टिम पेन को अपने इस निर्णय के लिए काफी फजीहत भी झेलनी पड़ी.
टिम पेन को लोगों ने कहा था कि वो वॉर्नर का 400 रन नहीं देखना चाहते थे इसलिए उन्होंने ऐसा किया नहीं तो वॉर्नर ने वेस्टइंडीज के लेजेंड बल्लेबाज ब्रायन लारा के टेस्ट में सबसे अधिक स्कोर 400 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ देते. लेकिन ऐसे हो नहीं पाया अब पेन ने वॉर्नर की पारी की तारीफ की है.
टिम पेन ने कहा है कि डेविड वार्नर की रिकॉर्ड तिहरा शतकीय पारी उनके देश की ओर से किसी भी खिलाड़ी द्वारा खेली गई अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी है. वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ यहां दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 418 गेंदों पर रिकॉर्ड नाबाद 335 रन की पारी खेली थी. वार्नर की यह पारी किसी भी आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी दूसरी सर्वोच्च पारी है.
पेन ने मैच के बाद कहा, "डेविड और मार्नस अविश्वसनीय रहे हैं. उन्हें जब भी मौका मिलता है, वे रन बनाते हैं. डेविड वार्नर की ओर किए गए बेहद काम का हम सब गवाह हैं. यह देश की ओर से किसी भी खिलाड़ी द्वारा खेली गई अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी है. उनकी यह ऐतिहासिक पारी ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहद खास समय था."
ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में लगातार दूसरी बार पाकिस्तान को पारी से हराया है. मेजबान टीम ने पहले मैच में भी पाकिस्तान को पारी और पांच रन से हराया था. दोनों टीमों के बीच खेला गया यह मैच दिन-रात टेस्ट मैच था और दिन-रात टेस्ट मैचों में आस्ट्रेलिया की यह लगातार छठी जीत है. पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली ने माना कि उन्हें एक अच्छी टीम ने हराया है.
अली ने कहा, "मैं आस्ट्रेलिया, खासकर डेविड वार्नर को बधाई देना चाहता हूं. हमें एक बेहतर टीम ने हराया है. हम इस हार के कुछ सकारात्मक चीजें हासिल करेंगे."
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion