David Weise Viral Video: गुरुवार को जिलॉन्ग के सिमंड्स स्टेडियम में नामीबिया के सामने यूएई की टीम थी. इस मैच में नामीबिया के ऑलराउंडर डेविड वीजे (David Weise) ने 36 बॉल पर 55 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके. यूएई के खिलाफ इस मैच में नामीबिया को 7 रनों से हरा का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही नामीबिया का T20 वर्ल्ड कप 2022 सुपर-12 राउंड (T20 World Cup 2022 Super-12 Round) में पहुंचने का सपना टूट गया. बहरहाल, नामीबिया के खिलाड़ी डेविड वीजे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, इस वायरल वीडियो में डेविड वीजे टीम को जीत नहीं दिलाने के बाद बेहद निराश नजर आ रहे हैं.


नामीबिया की हार के बाद रो पड़े डेविड वीजे


सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नामीबिया की हार के बाद डेविड वीजे रो पड़े. दरअसल, डेविड वीजे यूएई के खिलाफ हार के बाद अपनी भावनाओं पर काबू नहीं कर सके. इस वायरल वीडियो में डेविड वीजे की आंखों से आंसू निकल रहे हैं. गौरतलब है कि यूएई के खिलाफ नामीबिया की इस हार के बाद ग्रुप-ए से श्रीलंका और नीदरलैंड ने T20 वर्ल्ड कप 2022 सुपर-12 राउंड के लिए क्वॉलीफाई किया है. वहीं, नामीबिया की टीम T20 वर्ल्ड कप 2022 सुपर-12 राउंड में नहीं पहुंच सकी.






UAE ने 7 रनों से जीता मैच


वहीं, इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई (UAE) ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 148 रन बनाए. इस तरह नामीबिया (Namibia) को मैच जीतने के लिए 149 रन बनाने थे, लेकिन डेविड वीजे (David Weise) की शानदार बल्लेबाजी के बावजूद टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 141 रन बना सकी. इस तरह यूएई ने 7 रनों से मैच जीत लिया. यूएई के बल्लेबाज मुहम्मद वसीम (Muhammad Waseem) को प्लेयर ऑप द मैच चुना गया. यूएई के इस ओपनर ने 41 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली थी.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup 2022: नीदरलैंड ने रचा इतिहास, नामीबिया पर यूएई की जीत से सुपर-12 में पहुंची डच टीम


BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने जमकर की गांगुली की तारीफ, कहा- सौरव भारतीय क्रिकेट के बहुत बड़े नाम