David Wiese International Retirement, T20 World Cup 2024: डेविड वीजे (David Wiese) ने शायद अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का आखिरी मुकाबला खेल लिया. टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का 34वां मैच इंग्लैंड और नामीबिया के बीच खेला गया था. इस मैच के ज़रिए नामीबिया के लिए दिग्गज ऑलराउंडर डेविड वीजे ने अपना आखिरी मैच खेला. वीजे ने इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में 12 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 27 रन बनाए और बॉलिंग में एक विकेट झटका. दक्षिण अफ्रीका से आने वाले वीजे ने पहले अपने देश के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला और फिर वह नामीबिया के लिए खेलने लगे. 


वीजे ने अभी आधिकारिक तौर पर संन्यास का एलान नहीं किया, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में आउट होने के बाद वह जिस अंदाज़ में पेविलियन लौटे, उसे देख यही लग रहा था कि उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का आखिरी मुकाबला खेल लिया. वीजे के आउट होने के बाद कॉमेंटेटर ने भी यह बात कही कि यह शायद आखिरी बार है जब वह नामीबिया के लिए खेले. आउट होने के बाद मैदान पर इंग्लैंड के कई खिलाड़ियों ने उनसे हाथ मिलाया और गले लगकर उनकी पीठ थपथपाई. 


पहले अफ्रीका और फिर नामीबिया के लिए वीजे ने खेला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट 


39 साल के वीजे शायद अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के लिए मैदान पर न दिखें. नामीबिया के लिए खेलने से पहले वीजे दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलते थे. उन्होंने वनडे और टी20 इंटरनेशनल डेब्यू दक्षिण अफ्रीका के लिए ही किया था. फिर बाद में वह नामीबिया के लिए खेलने लगे.


अफ्रीका और नामीबिया के लिए ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर 


डेविड वीजे ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 15 वनडे और 54 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. उन्होंने 2013 में दक्षिण अफ्रीका के लिए टी20 खेलते हुए इंटरनेशनल डेब्यू श्रीलंका के खिलाफ किया था. फिर 2015 में अफ्रीका की तरफ से उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया. वनडे की 15 पारियों में वीजे ने 330 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल रहा बॉलिंग में और 15 विकेट चटकाए. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल की 40 पारियों में उन्होंने 127.86 के स्ट्राइक रेट से 624 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए. इसके अलावा 54 पारियों में बॉलिंग करते हुए 59 विकेट अपने खाते में डाले. 


गौरतलब है कि वीजे ने नामीबिया के लिए 9 वनडे मैच खेले, जिसमें 228 रन बनाए और 6 विकेट चटकाए. इसके अलावा नामीबीया के लिए उन्होंने 34 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले, जिसमें 128.81 के स्ट्राइक रेट से 528 रन बनाए और बॉलिंग में 35 विकेट चटकाए.   




 


ये भी पढे़ं...


SCO vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की वजह से इंग्लैंड ने सुपर 8 के लिए किया क्वालीफाई, स्कॉटलैंड हारकर बाहर