T20 WC 2024: नमीबिया से पहले साउथ अफ्रीका के लिए खेला, अब क्रिकेट को कहा अलविदा, लाजवाब रहा डेविड वीजे का करियर
ENG vs NAM: डेविड वीजे ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला. नमीबिया के खिलाड़ियों ने डेविड वीजे को आउट होने के बाद गार्ड ऑफ ऑनर दिया.
David Wiese Retirement: नमीबिया के ऑलराउंडर डेविड वीजे ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. इस 39 वर्षीय खिलाड़ी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला. नमीबिया के खिलाड़ियों ने डेविड वीजे को आउट होने के बाद गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बाद डेविड वीजे ने अपनी बात रखी. डेविड वीजे ने कहा कि मेरी उम्र तकरीबन 39 साल हो गई है, अगले टी20 वर्ल्ड कप में 2 साल का वक्त है, लिहाजा मुझे नहीं लगता कि तब तक खेल पाउंगा. बहरहाल, मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया है.
'डेविड वीजे का योगदान ऑन द फील्ड और ऑफ द फील्ड...'
हालांकि, डेविड वीजे ने साफ किया कि वह घरेलू क्रिकेट में खेलते रहेंगे, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का सही वक्त आ गया है. इसके अलावा नमीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरासमस्स ने डेविड वीजे के रिटायरमेंट पर अपनी बात रखी. गेरहार्ड इरासमस्स ने कहा कि डेविड वीजे का योगदान ऑन द फील्ड और ऑफ द फील्ड उल्लेखनीय है. इस खिलाड़ी की लीडरशिप क्वॉलिटी गजब है, इसके अलावा डेविड वीजे ने युवा खिलाड़ियों को क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया. लिहाजा, नमीबिया के क्रिकेट में डेविड वीजे का योगदान बहुत बड़ा है.
नमीबिया से पहले साउथ अफ्रीका के लिए खेले डेविड वीजे
बताते चलें कि डेविड वीजे उन गिने-चुने क्रिकेटरों में शुमार हैं, जिन्होंने 2 देशों का प्रतिनिधित्व किया. नमीबिया के लिए खेलने से पहले डेविड वीजे साउथ अफ्रीका के लिए इंटरनेशनल मैच खेल चुके थे. इस खिलाड़ी ने साल 2021 से नमीबिया के लिए खेलना शुरू किया. टी20 वर्ल्ड कप 2021 में नमीबिया सुपर-12 तक पहुंची थी, उसमें डेविड वीजे का बड़ा योगदान रहा था. इस ऑलराउंडर ने गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी से बड़ा योगदान दिया था.
ये भी पढ़ें-
T20 WC 2024: बाबर आजम पर तंज मार रहे थे शाहिद अफरीदी, तो भड़क गए रमीज रजा, कहा- ये फोबिया बंद करो...