चेन्नई सुपरकिंग्स के ऑलराउंडर डेविड विली निजी कारणों से इंडियन प्रीमियर लीग से हट गये हैं. सुपरकिंग्स की तरफ से 2018 में तीन मैच खेलने वाले इंग्लैंड के क्रिकेटर विली ने यॉर्कशर काउंटी क्रिकेट क्लब वेबसाइट से कहा, ‘‘दुर्भाग्यवश कुछ पारिवारिक कारणों से मुझे आईपीएल से हटना पड़ रहा है.’’


उन्होंने कहा, ‘‘हमारा दूसरा बच्चा होने वाला है और मेरी पत्नी को थोड़ी परेशानी है इसलिए मुझे यह सुनिश्चित करना होगा वह पूरी तरह से ठीक रहे. ’’


विली ने कहा कि चेन्नई ने उन्हें पूरा सहयोग और समर्थन दिया और आईपीएल से हटने का फैसला करना आसान नहीं था.


उन्होंने कहा, ‘‘यॉर्कशर की तरफ चेन्नई का रवैया भी बेहद सहयोगपूर्ण रहा. यह आसान फैसला नहीं था लेकिन यह सही फैसला है. ’’


इस बीच चेन्नई के एक अधिकारी ने कहा कि विली ने आईपीएल से हटने के अपने फैसले के बारे में उन्हें सूचित नहीं किया है.


तीन बार के चैंपियन चेन्नई को शुरू में ही तब झटका लगा जब साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से हट गये थे. उनकी जगह पर अभी तक किसी अन्य खिलाड़ी को नहीं लिया गया है.