आयरलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में पांच विकेट लेकर तेज गेंदबाज डेविड विले ने इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई. डेविड विले को पिछले साल अंतिम समय पर विश्व कप टीम से बाहर जाने के बाद वह दोबारा मौका का भरोसा नहीं था. विले को विश्व कप से ठीक पहले टीम से हटा दिया गया था. विले की स्थान पर जोफ्रा आर्चर को टीम में चुना गया था.
विले ने हालांकि गुरुवार रात को खेले गए मैच में अपने करियर में पहली बार पांच विकेट लिए. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. मैच के बाद विले ने कहा,
इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने विले की तारीफ की. उन्होंने कहा,
वर्ल्ड कप सुपर लीग का आगाज हुआ
बता दें कि शुक्रवार को 129 दिन के अंतराल के बाद वनडे क्रिकेट की वापसी हुई है. इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेले गए मैच से वर्ल्ड कप सुपर लीग का आगाज भी हो गया है. इंग्लैंड ने आयरलैंड पर जीत हासिल करके वर्ल्ड कप सुपर लीग में 10 प्लाइंट हासिल कर लिए. इस लीग में टॉप 7 पायदान पर रहने वाली टीमों को 2023 वर्ल्ड कप में सीधे एंट्री मिलेगी.
वर्ल्ड कप सुपर लीग में इंग्लैंड का जीत के साथ आगाज, आयरलैंड को 6 विकेट से मात दी