वर्ल्ड कप टीम में नहीं मिली थी जगह, वापसी वाले मैच में पांच विकेट लेकर किया कमाल

एबीपी न्यूज़ Updated at: 31 Jul 2020 03:28 PM (IST)

इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेले गए मैच से वर्ल्ड कप सुपर लीग का आगाज भी हो गया है.

NEXT PREV

आयरलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में पांच विकेट लेकर तेज गेंदबाज डेविड विले ने इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई. डेविड विले को पिछले साल अंतिम समय पर विश्व कप टीम से बाहर जाने के बाद वह दोबारा मौका का भरोसा नहीं था. विले को विश्व कप से ठीक पहले टीम से हटा दिया गया था. विले की स्थान पर जोफ्रा आर्चर को टीम में चुना गया था.


विले ने हालांकि गुरुवार रात को खेले गए मैच में अपने करियर में पहली बार पांच विकेट लिए. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. मैच के बाद विले ने कहा, 


मैं चार साल से टीम का हिस्सा था, इसलिए आखिरी समय पर विश्व कप टीम से बाहर हो जाना मेरे लिए मुश्किल था. मेरे लिए यह मैदान पर जाकर हर एक पल का आनंद लेने की बात है. हर मौका आखिरी मौका हो सकता है. जब मैं लुत्फ उठाता हूं तो मैं अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना चाहता हूं. उम्मीद है कि परिणाम आते रहें.-


इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने विले की तारीफ की. उन्होंने कहा, 


विले विश्व कप टीम से बाहर गए थे, इस बात को ध्यान में रखते हुए यह शानदार वापसी है. वह और साकिब महमूद शानदार थे.-


वर्ल्ड कप सुपर लीग का आगाज हुआ


बता दें कि शुक्रवार को 129 दिन के अंतराल के बाद वनडे क्रिकेट की वापसी हुई है. इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेले गए मैच से वर्ल्ड कप सुपर लीग का आगाज भी हो गया है. इंग्लैंड ने आयरलैंड पर जीत हासिल करके वर्ल्ड कप सुपर लीग में 10 प्लाइंट हासिल कर लिए. इस लीग में टॉप 7 पायदान पर रहने वाली टीमों को 2023 वर्ल्ड कप में सीधे एंट्री मिलेगी.


वर्ल्ड कप सुपर लीग में इंग्लैंड का जीत के साथ आगाज, आयरलैंड को 6 विकेट से मात दी
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.