एक्सप्लोरर
Advertisement
डेविड मलान के शतक और इयॉन मोर्गन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बराबर की टी20 सीरीज
मलान और मोर्गन ने इस दौरान 182 रनों की साझेदारी की. दोनों ने मिलकर इंगलैंड को 3 विकेट के नुकसान पर 241 रनों तक पहुंचा.
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे टी20 सीरीज में डेविन मलान ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 48 गेंदों में ही शतक जड़ दिया. वहीं कप्तान इयॉन मोर्गन ने भी 91 रनों की पारी खेली जहां अंत में टीम 76 रनों से चौथा टी20 जीत गई और टीम ने सीरीज को बराबरी पर ला दिया.
मलान और मोर्गन ने इस दौरान 182 रनों की साझेदारी की. दोनों ने मिलकर इंगलैंड को 3 विकेट के नुकसान पर 241 रनों तक पहुंचा. इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर कुल 13 छक्के लगाए.
इंग्लैंड की तरफ से मैट पार्किंसन ने 47 रन देकर 4 विकेट लिए. न्यूजीलैंड की पूरी टीम 17 ओवर में ही 165 रनों पर आउट हो गई. अब सीरीज 2-2 से बराबरी पर हो गई है.
आखिरी मैच रविवार को खेला जाना है. इंग्लैंड ने टीम ने पहले बल्लेबाजी की. बता दें मलान दूसरे ऐसे इंग्लिश बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने टी20 में शतक जड़ा है. उन्होंने एलेक्स हेल्स से भी जल्दी ये शतक पूरा किया. एलेक्स हेल्स ने साल 2014 वर्ल्ड कप में ये कारनामा किया था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
इंडिया
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion