इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे टी20 सीरीज में डेविन मलान ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 48 गेंदों में ही शतक जड़ दिया. वहीं कप्तान इयॉन मोर्गन ने भी 91 रनों की पारी खेली जहां अंत में टीम 76 रनों से चौथा टी20 जीत गई और टीम ने सीरीज को बराबरी पर ला दिया.

मलान और मोर्गन ने इस दौरान 182 रनों की साझेदारी की. दोनों ने मिलकर इंगलैंड को 3 विकेट के नुकसान पर 241 रनों तक पहुंचा. इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर कुल 13 छक्के लगाए.
इंग्लैंड की तरफ से मैट पार्किंसन ने 47 रन देकर 4 विकेट लिए. न्यूजीलैंड की पूरी टीम 17 ओवर में ही 165 रनों पर आउट हो गई. अब सीरीज 2-2 से बराबरी पर हो गई है.

आखिरी मैच रविवार को खेला जाना है. इंग्लैंड ने टीम ने पहले बल्लेबाजी की. बता दें मलान दूसरे ऐसे इंग्लिश बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने टी20 में शतक जड़ा है. उन्होंने एलेक्स हेल्स से भी जल्दी ये शतक पूरा किया. एलेक्स हेल्स ने साल 2014 वर्ल्ड कप में ये कारनामा किया था.