नई दिल्ली/हरारे: अगले साल इंग्लैंड की सरज़मीं पर खेले जाने वाले क्रिकेट विश्वकप के क्वालीफायर्स का आगाज़ हो गया है. ज़िम्बाबवे में 9 देशों के बीच खेले जा रहे क्वालीफायर्स में से कोई दो टीमें अगले साल विश्वकप में टॉप-8 टीमों के साथ ज़ोर-आज़माइश करेंगी.


इसके लिए टीमों ने अभी से कमर कसनी शुरू कर दी है. बीते दिन आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर के अभ्यास मैच में अफगानिस्तान की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए वेस्टइंडीज को 29 रन से करारी शिकस्त दे दी. इस जीत में अफगानिस्तान की जीत के हीरो तेज गेंदबाज दौलत जादरान. जिन्होंने हैट्रिक लेकर वेस्टइंडीज़ को शुरूआत में ही असमंजस में डाल दिया.


जादरान ने अपने पांचवें ओवर में शिमरोन हेटमेयर, रोवमैन पावेल और कार्लोस ब्रेथवेट को लगातार गेंदों पर आउट करके हैट्रिक पूरी की जिससे डकवर्थ लुईस पद्वति से 35 ओवरों में 140 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 26.4 ओवर में 110 रन पर ढेर हो गयी.


इससे पहले शाई होप को आउट करने वाले जादरान ने सात ओवर में 26 रन देकर चार विकेट लिये. वेस्टइंडीज की तरफ से इविन लुईस ने 36 और मर्लोन सैमुअल्स ने 34 रन बनाये.


अफगानिस्तान का स्कोर एक समय 25.4 ओवर में आठ विकेट पर 82 रन था. इससे बारिश से खेल रोकना पड़ा. वह आखिर में 35 ओवरों में नौ विकेट पर 163 रन बनाने में सफल रहा. खेल शुरू होने के बाद गुलबदिन नैब (48) और समीउल्लाह शेनवारी (नाबाद 42) ने बाकी बचे 9.2 ओवरों में 81 रन जोड़े.


ज़िम्बाबवे में खेले जा रहे इस क्वालीफायर में अफगानिस्तान, हॉन्ग-कॉन्ग, चाइना, आयरलैंड, पापुआ-न्यू-गिनी, स्कॉटलैंड, द यूनाइटेड अरब अमिरात्स, वेस्टइंडीज़, नेपाल और नीदरलैंड्स की टीमें खेल रही हैं.


जिनका सामना अगले साल भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, श्रीलंका, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी बड़ी टीमों के साथ होगा.