Boxing Day Test: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जा रहा है. पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट पर 311 रन है. वहीं, बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन रिकॉर्ड तादाद में फैंस मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पहुंचे. एबीसी स्पोर्ट्स के मुताबिक, पहले दिन 87,242 फैंस मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पहुंचे. इस तरह पूरा स्टेडियम फैंस से खचाखच भरा रहा. एबीसी स्पोर्ट्स ने पोस्ट कर बताया कि यह बॉक्सिंग डे टेस्ट में फैंस की उपस्थिति का नया रिकॉर्ड है.


पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के 4 बल्लेबाजों की फिफ्टी


वहीं, पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के 4 बल्लेबाजों ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया. ऑस्ट्रेलिया के ओपनर सैम कॉन्स्टास ने 60 रन बनाए. जबकि उस्मान ख्वाजा ने 57 रनों का योगदान दिया. मार्नस लबुशेन 72 रन बनाकर पवैलियन लौटे. जबकि स्टीव स्मिथ 68 रन बनाकर नॉटआउट रहे. इस सीरीज में भारतीय गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बने ट्रेविस हेड को जसप्रीत बुमराह ने जीरो पर बोल्ड कर दिया. मिचेल मार्श 4 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने. ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने 31 रनों का योगदान दिया.






भारतीय गेंदबाजों के लिए ऐसा रहा पहला दिन


भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के 3 बल्लेबाजों को आउट किया. इस तेज गेंदबाज ने उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श को पवैलियन का रास्ता दिखाया. इसके अलावा आकाशदीप, रवींन्द्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ और कप्तान पैट कमिंस नॉटआउट लौटे. स्टीव स्मिथ 68 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि पैट कमिंस ने 8 रन बनाए हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 12 रनों की साझेदारी हुई है.


ये भी पढ़ें-


मेलबर्न टेस्ट में बदल जाएगी भारत की ओपनिंग जोड़ी, केएल राहुल नहीं, रोहित शर्मा करेंगे पारी की शुरुआत


IPL 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए गुड न्यूज, समीर रिजवी ने फिर जड़ा दोहरा शतक; रच डाला इतिहास