Day 3 India vs Australia: 235 रनों पर ढेर हुआ ऑस्ट्रेलिया, बारिश की वजह से रुका मैच
India vs Australia: मेज़बान टीम के 235 रनों पर ऑल-आउट होने के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल बारिश की वजह से रुक गया है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल में खेला जा रहा पहले टेस्ट के तीसरे दिन बारिश के खलल के बावजूद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 235 रनों पर ढेर कर दिया है. जिसकी मदद से भारत ने पहली पारी के आधार पर 15 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया को ऑल-आउट करने के बाद बारिश की वजह से भारतीय बल्लेबाज़ अपनी दूसरी पारी में अब तक एक भी गेंद का सामना नहीं कर पाए हैं. जिसकी वजह से दिन का लंच जल्दी ले लिया गया.
तीसरे दिन 191/7 से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के स्कोर से 59 रन पीछे थी. लेकिन कल अर्धशतक बनाकर अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे ट्रेविस हेड ने आज पहले स्टार्क के साथ मिलकर टीम को 200 रनों के पार पहुंचाया. उन्होंने तीसरे दिन शनिवार को मिशेल स्टॉर्क (15) के साथ 27 रनों की साझेदारी कर टीम को 204 के स्कोर तक पहुंचाया था लेकिन इसी स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने स्टॉर्क को विकेट के पीछे खड़े ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करा मेजबान टीम को दिन का पहला झटका दिया.
इसके बाद पहली बार दिन की बारिश शुरु हुई और मैच कुछ देर के लिए रोकना पड़ा. इसके बाद मैच फिर शुरु हुआ और हेड ने नाथन लायन के साथ पारी को आगे बढ़ाया. दोनों बल्लेबाज़ों ने फिर से साझेदारी बनाई और टीम को 235 रनों तक लेकर गए. नाथन लायन ने आतिशी अंदाज़ में दो चौके और एक छक्के के साथ 24 रन बनाए. लेकिन इसी स्कोर पर मोहम्मद शमी ने ट्रेविस हेड को रिषभ पंत के हाथों विकेटों के पीछे लपकवा दिया. ये शमी का मैच का पहला विकेट भी था.
इसके बाद अगली ही गेंद पर शमी ने हेज़लवुड को भी आउट कर ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी 235 रनों पर समेट दी. जिसकी मदद से भारत को पहली पारी के आधार पर 15 रनों की बढ़त मिली है.
भारत के लिए अश्विन और बुमराह ने 3-3 जबकि शमी और इशांत ने 2-2 विकेट चटकाए.
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी सिमटने के बाद भारतीय बल्लेबाज़ खेलने उतरे, लेकिन तेज़ बारिश शुरु होने की वजह से वो बिना कोई गेंद खेले वापस पवेलियन लौट गए. हालांकि अभी बारिश रुकने की जानकारी मिली है और 'क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू' के मुताबिक अगर बारिश रुकी रहती है तो मैच 18 मिनट बाद फिर से शुरु हो सकेगा.