भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल बारिश और खराब मौसम की वजह से रद्द कर दिया गया है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे सीरीज़ के आखिरी मुकाबले में तीसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 6 विकेट खोकर 236 रन बना लिए हैं. जबकि वो अब भी भारत के स्कोर से 386 रन पीछे है.


चार मैचों की इस बड़ी सीरीज़ में टीम इंडिया 2-1 से बढ़त बनाए हुए है, जबकि अब अंतिम टेस्ट के हालात को देखकर लगता है कि भारतीय टीम 71 साल बाद सीरीज़ जीतने में कामयाब रहेगी.


पहली पारी में भारत के 622 रनों के जवाब में तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 24/0 से आगे खेलना शुरु किया. टीम के ओपनर मार्कस हैरिस और उस्मान ख्वाजा ने मिलकर 50 रनों की साझेदारी निभाई. लेकिन इसके बाद 71 के स्कोर पर कुलदीप यादव ने उस्मान ख्वाजा(27 रन) को चलता कर टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई.


इसके बाद क्रीज़ पर आए युवा बल्लेबाज़ मार्कस लबुशाने ने हैरिस के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी निभाई और टीम के स्कोर को 100 रनों के पार पहुंचाया. लेकिन 128 का स्कोर आते-आते रविन्द्र जडेजा ने अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे हैरिस(79 रन) को चलता कर दिया. हैरिस ने 120 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 8 चौके लगाए और पुरज़ोर कोशिश की.


लेकिन दोनों ओपनर्स के विकेटों के बाद तो मानो ऑस्ट्रेलियाई टीम का विकेटों का सिलसिला शुरु हो गया. कुलदीप यादव और रविन्द्र जडेजा की फिरकी को समझने में मेज़बान टीम के बल्लेबाज़ पूरी तरह से नाकामयाब नज़र आए.


144 के स्कोर तक रविन्द्र जडेजा ने शॉन मार्श(8 रन) को भी रहाणे के हाथों कैच आउट करवाकर भारत को तीसरी सफलता दिला दी. इसके बाद 38 रन बनाकर अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे लबुशाने को शमी ने कैच आउट करवाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को चौथा झटका दे दिया.


152 के स्कोर पर चार विकेट गंवाने के बाद ट्रेविस हेड और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को थोड़ा सहारा दिया. दोनों बल्लेबाज़ों ने पांचवे विकेट के लिए 40 रन जोड़े. लेकिन इसके बाद कुलदीप यादव ने हेड को 20 रन के स्कोर पर कॉट एंड बोल करके वापस पवेलियन भेज दिया.


192 के स्कोर पर पांचवा विकेट गिरने के थोड़ी ही देर बाद कप्तान टिम पेन तो आया राम गया राम बनकर रह गए. उन्होंने महज़ 5 रन बनाए और कुलदीप की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.


हालांकि इसके बाद एक बार फिर से हैंड्सकॉम्ब और पेट कमिंस के बीच साझेदारी बनी. जो कि दिन का खेल खराब रौशनी की वजह से रुकने तक जमी रही. दोनों बल्लेबाज़ों ने सातवें विकेट के लिए तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 38 रन जोड़ लिए हैं. पीटर हैंड्सकॉम्ब 28 और पैट कमिंस 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. लेकिन आस्ट्रेलिया अभी भी भारत से 386 रन पीछे है.


टीम इंडिया के लिए अब तक इस मैच में कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज़ रहे. उन्होंने 24 ओवर के स्पेल में 3 विकेट अपने नाम किए. जबकि जडेजा ने 2 विकेट चटकाए. वहीं शमी के खाते में एक विकेट आया.


इससे पहले टीम इंडिया ने मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी छह विकेट के नुकसान पर 622 रनों पर घोषित की थी. भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा ने 193, ऋषभ पंत 159, रवींद्र जडेजा 81 और मयंक अग्रवाल ने 77 रनों की पारियां खेलीं.


टीम इंडिया अगर इस मैच को सिर्फ ड्रॉ कराने में भी कामयाब रहती है तो उसके पास इस सीरीज़ को जीतने का मौका बना रहेगा.