एक्सप्लोरर
रिटायरमेंट से यू-टर्न लेने वाले अंबाती रायडू को बनाया गया हैदराबाद का कप्तान
रिटायरमेंट से यू टर्न लेने वाले अंबाती रायडू को अब हैदराबाद का कप्तान बना दिया गया है. इसके पीछे हैदराबाद के चयनकर्ता डेविड और वीवीएस लक्ष्मण का हाथ है. दोनों ने रायडू से बात की जिससे अब उनकी एक बार फिर क्रिकेट में वापसी हो रही है.
![रिटायरमेंट से यू-टर्न लेने वाले अंबाती रायडू को बनाया गया हैदराबाद का कप्तान days after retirement u turn ambati rayudu named captain of hyderabad रिटायरमेंट से यू-टर्न लेने वाले अंबाती रायडू को बनाया गया हैदराबाद का कप्तान](https://static.wahcricket.com/prod/wp-content/uploads/2019/09/GettyImages-1092461482.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
विश्व कप टीम में न चुने जाने के बाद आनन-फानन में संन्यास लेने वाले अंबाती रायडू ने दो सप्ताह पहले संन्यास से वापसी की थी और अब उन्हें आगामी विजय हजारे ट्रॉफी के लिए हैदराबाद टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, रायडू को अक्षत रेड्डी की जगह टीम की कमान सौंपी गई है. बी. संदीप को टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है.
हैदराबाद के चयनकर्ता नियोल डेविड ने कहा है कि, "रायडू में अभी पांच साल की क्रिकेट बाकी है." विजय हजारे ट्रॉफी इस महीने के अंत में शुरू हो रही है. इसी को देखते हुए उन्होंने कहा कि रायडू का चयन वर्ल्ड कप में नहीं हो पाया जिससे वो थोड़े निराश हो गए. उन्होंने आगे कहा कि मैंने और लक्ष्मण ने उनसे बात की और कहा कि उनमें अभी काफी क्रिकेट बाकी है और वो ऐसा न करें. इसलिए उन्हें वापसी करनी चाहिए. अपने राज्य के लिए खेलना चाहिए और फिर इसके बाद नेशनल टीम में वापसी करनी चाहिए. उनके अनुभव से युवाओ को फायदा होगा तो वहीं हैदराबाद टीम को भी फायदा होगा.''
टीम : अंबाती रायडू (कप्तान), बी. संदीप (उप-कप्तान), पी. अक्षत रेड्डी, तन्मय अग्रवाल, ठाकुर तिलक वर्मा, रोहित रायडू, सीवी मिलिंद, मेहेदी हसन, साकेत साई राम, मोहम्मद सिराज, मिक्कल जायसवाल, जे. मल्लिकार्जुन (विकेटकीपर), कार्तिकेय काक, टी. रवि तेजा, अजय देव गौड़.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)