विश्व कप टीम में न चुने जाने के बाद आनन-फानन में संन्यास लेने वाले अंबाती रायडू ने दो सप्ताह पहले संन्यास से वापसी की थी और अब उन्हें आगामी विजय हजारे ट्रॉफी के लिए हैदराबाद टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, रायडू को अक्षत रेड्डी की जगह टीम की कमान सौंपी गई है. बी. संदीप को टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है.


हैदराबाद के चयनकर्ता नियोल डेविड ने कहा है कि, "रायडू में अभी पांच साल की क्रिकेट बाकी है." विजय हजारे ट्रॉफी इस महीने के अंत में शुरू हो रही है. इसी को देखते हुए उन्होंने कहा कि रायडू का चयन वर्ल्ड कप में नहीं हो पाया जिससे वो थोड़े निराश हो गए. उन्होंने आगे कहा कि मैंने और लक्ष्मण ने उनसे बात की और कहा कि उनमें अभी काफी क्रिकेट बाकी है और वो ऐसा न करें. इसलिए उन्हें वापसी करनी चाहिए. अपने राज्य के लिए खेलना चाहिए और फिर इसके बाद नेशनल टीम में वापसी करनी चाहिए. उनके अनुभव से युवाओ को फायदा होगा तो वहीं हैदराबाद टीम को भी फायदा होगा.''

टीम : अंबाती रायडू (कप्तान), बी. संदीप (उप-कप्तान), पी. अक्षत रेड्डी, तन्मय अग्रवाल, ठाकुर तिलक वर्मा, रोहित रायडू, सीवी मिलिंद, मेहेदी हसन, साकेत साई राम, मोहम्मद सिराज, मिक्कल जायसवाल, जे. मल्लिकार्जुन (विकेटकीपर), कार्तिकेय काक, टी. रवि तेजा, अजय देव गौड़.