कप्तान क्विंटन डी कॉक की शानदार शतकीय पारी की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने यहां इंग्लैंड को पहले वनडे में 7 विकेट से हरा दिया. ये मुकाबला न्यूलैंड्स में खेला गया. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में अफ्रीका का सामने 258 रनों का लक्ष्य रखा. इंग्लैंड की तरफ से जॉन डेनली ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए.


लेकिन डी कॉक के 107 और टेम्बा बावूमा के 98 रनों की पारी की बदौलतच दूसरे विकेट लिए दोनों खिलाड़ियों ने 173 रन जोड़े और 3 विकेट खोकर 259 रन बना दिए. ये मैच अफ्रीका ने 14 गेंद रहते ही जीत लिया.

दूसरा वनडे मुकाबला डरबन में खेला जाएगा. ये सीरीज 3 मैचों की सीरीज है जिसमें अफ्रीका फिलहाल 1-0 से आगे चल रहा है. इंग्लैंड फिलहाल उन 5 खिलाड़ियों के साथ खेल रहा है जिसके साथ वो वर्ल्ड कप में खेली थी. इसमें स्टोक्स और बटलर को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है. तो वहीं क्रिस वोक्स गेंदबाजी अटैक को संभाल रहे हैं.

डी कॉक और बावूमा ने रिस्क फ्री क्रिकेट खेला और दोनों बल्लेबाजों ने काफी शानदार बल्लेबाजी की. डी कॉक ने 106 गेंदों में अपना शतक पूरा किया जहां अंत में उन्हें जो रूट ने आउट किया. वहीं बावूमा जो अपना तीसरा वनडे मुकाबला खेल रहे थे वो सिर्फ 2 रन से अपने शतक से चूक गए. उन्हें क्रिस जोर्डन ने 98 रनों पर पवेलियन भेजा. लेकिन तब तक दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर टीम को जीत की तरफ पहुंचा दिया था.