एक्सप्लोरर
Advertisement
DC vs CSK: कोटला में जीत के बाद चेन्नई सुपकिंग्स ने मनाया केदार का बर्थडे, सामने आया वीडियो
DC vs CSK: दिल्ली कैपिटल्स को कोटला में करारी मात देने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स की पूरी टीम ने सेलिब्रेट किया केदार जाधव का 34वां बर्थडे. वीडियो में मस्ती करते नज़र आए टीम के सभी खिलाड़ी.
दिल्ली कैपिटल्स को उसके घरेलू मैदान फिरोज़शाह कोटला पर करारी मात देने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने अपने ऑलराउंडर केदार जाधव का जन्मदिन बनाया. बीते रोज़ 26 मार्च को केदार जाधव 34 साल के हो गए. इस खास मौके पर पूरी चेन्नई की टीम उनके साथ मस्ती करती नज़र आई.
चेन्नई सुपरकिंग्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से उनके बर्थडे सेलिब्रेशन का एक खास वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में एमएस धोनी, सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा समेत कई खिलाड़ी उनको जन्मदिन की मुबारकबाद देते नज़र आ रहे हैं. अपना केक काटने के दौरान केदार शर्टलेस नज़र आए. वो काफी खुश भी दिखे.
बर्थडे सेलिब्रेशन के बाद केदार जाधव ने कप्तान धोनी के साथ सलमान खान के अंदाज़ में पोज़ दिया. इस दौरान वो अपने मसल्स दिखाते नज़र आए. केक काटने के बाद चेन्नई की टीम ने केदार के के पूरे शरीर पर केक लगा दिया था.Cake shower for the birthday lion Adhaar Udhaar @JadhavKedar topped with the super win at Kotla! #WhistlePodu #Yellove #DCvCSK 💛🦁 pic.twitter.com/COZgrueuAA
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 26, 2019
(तस्वीर: ट्विटर)
आपको बता दें कि मंगलावर रात दिल्ली में हुए मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस गंवाने के बाद पहले गेंदबाज़ी की और दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 20 ओवर में 147 रनों से आगे नहीं बढ़ने दिया. कोटला के मुश्किल पिच पर चेन्नई के इस छोटे लक्ष्य को हासिल करने में थोड़ा संघर्ष ज़रूर करना पड़ा लेकिन वो मैच जीतने में कामयाब रही.
(तस्वीर: सीएसके ट्विटर)
दिल्ली की ओर से शिखर धवन ने 51, ऋषभ पंत ने 25, पृथ्वी शॉ ने 24 और कप्तान श्रेयस अय्यर ने 18 रनों की पारी खेली. जबकि गेंदबाज़ी में इशांत शर्मा ने 3 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट हासिल किए. अमित मिश्रा ने 4 ओवर में 35 रन दिए और दो विकेट अपने नाम किए और कगिसो रबाडा ने 3.4 ओवर की गेंदबाज़ी में 26 रन देकर 1 विकेट चटकाया.
दूसरी पारी में चेन्नई की ओर से ओपनिंग करने आए शेन वॉटसन ने 26 गेंदों में तेज़ी 44 रन जोड़े. उनके अलावा रैना ने 16 गेंदों पर 30 रन और बर्थडे बॉय केदार ने 34 गेंदों पर 27 रन बनाए. अंत में धोनी (32) और ब्रावो (4) ने नाबाद रहते हुए चेन्नई की जीत पक्की की.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
इंडिया
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement