DC vs CSK: रोमांचक मुकाबले में चेन्नई को हराकर IPL पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंची दिल्ली कैपिटल्स
DC vs CSK IPL 2021: ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गये मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 3 विकेट से मात दी.
LIVE
Background
IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का ये सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है. कई टीमें इस वक्त प्लेऑफ के लिये क्वालीफाई करने की जंग लड़ रही हैं. टेबल-टॉपर्स चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना सोमवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में मैच नंबर 50 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होगा. दोनों टीमों के इस सीजन में 9 जीत के साथ 18 अंक हैं. लेकिन सीएसके (CSK) का नेट रन रेट बेहतर है, जिसके परिणामस्वरूप दिल्ली कैपिटल्स (DC) पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) दोनों प्लेऑफ के लिये क्वालीफाई कर चुकी हैं. आज का मुकाबला काफी कड़ा होने की उम्मीद है.
चेन्नई पिछले मैच में अपनी हार से वापसी करना चाहेगी, जहां वे राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 190 रनों का बचाव करने में विफल रहे थे. जबकि दिल्ली ने अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) को 4 विकेट से मात दी थी.
हेड-टू-हेड- चेन्नई बनाम दिल्ली
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) आईपीएल में अब तक 24 बार एक दूसरे का सामना कर चुकी हैं. जिसमें 15 बार चेन्नई ने जीत दर्ज की है. जबकि 09 बार दिल्ली ने बाजी मारी है. आंकडों के हिसाब से पलड़ा सीएसके का भारी नजर आ रहा है. इस सीजन दोनों टीमें शानदार फॉर्म में हैं.
पिच रिपोर्ट
शुरुआती ओवरों में बल्लेबाजी करने के लिए यह एक अच्छा विकेट है. लेकिन पारी के अंत में रन बनाना बल्लेबाजों के लिये यहां एक बड़ी चुनौती होगी. दूसरे हाफ में यहां अब तक दर्ज किया गया उच्चतम स्कोर 185 है. पीछा करने वाली टीमों ने यहां खेले गए पिछले 3 मैच जीते हैं. यहां पहले गेंदबाजी करना एक बेहतर विकल्प है.
दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग इलेवन
पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, अवेश खान
चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग इलेवन
रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सैम कुरेन/ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर/केएम आसिफ, जोश हेजलवुड/लुंगी एनगिडी
ये भी पढ़ें:
DC vs CSK: दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई को 3 विकेट से हराया
चेन्नई ने दिल्ली को जीत के लिये 137 रनों का टारगेट दिया था. जिसे दिल्ली की टीम ने 19.4 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया. आज का मुकाबला काफी रोमांचक देखने को मिला. दिल्ली की ओर से शिमरोन हेटमायर ने 18 गेंदों पर 28 रनों की नाबाद पारी खेली और जीत में अहम योगदान दिया. उनके अलावा शॉ ने 18, धवन ने सर्वाधिक 39 रन बनाए. दिल्ली की टीम पॉइंट टेबल में 20 अंक के साथ टॉप स्थान पर पहुंच गई है.
DC vs CSK Live Score: दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 19 ओवर के बाद DC 131/6
अक्षर पटेल 08 गेंदों पर 05 रन और शिमरोन हेटमायर 17 गेंदों पर 26 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दिल्ली को जीत के लिये 6 गेंदों पर 6 रनों की दरकार है. चेन्नई ने दिल्ली को जीत के लिये 137 रनों का टारगेट दिया है. जोश हेज़लवुड ने इस ओवर में 10 रन दिये.
DC vs CSK Live Score: दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 18 ओवर के बाद DC 121/6
अक्षर पटेल 06 गेंदों पर 04 रन और शिमरोन हेटमायर 13 गेंदों पर 17 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दिल्ली को जीत के लिये 12 गेंदों पर 16 रनों की दरकार है. चेन्नई ने दिल्ली को जीत के लिये 137 रनों का टारगेट दिया है. ब्रावो ने इस ओवर में 12 रन दिये.
DC vs CSK Live Score: दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 17 ओवर के बाद DC 109/6
अक्षर पटेल 04 गेंदों पर 03 रन और शिमरोन हेटमायर 09 गेंदों पर 08 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दिल्ली को जीत के लिये 18 गेंदों पर 28 रनों की दरकार है. चेन्नई ने दिल्ली को जीत के लिये 137 रनों का टारगेट दिया है. ठाकुर ने इस ओवर में पांच रन दिये. मैच काफी रोमांचक हो गया है.
DC vs CSK Live Score: दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 16 ओवर के बाद DC 104/6
अक्षर पटेल 1 गेंदों पर 01 रन और शिमरोन हेटमायर 06 गेंदों पर 05 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दिल्ली को जीत के लिये 24 गेंदों पर 33 रनों की दरकार है. चेन्नई ने दिल्ली को जीत के लिये 137 रनों का टारगेट दिया है. मोईन अली ने इस ओवर में पांच रन दिये.