DC vs CSK: रोमांचक मुकाबले में चेन्नई को हराकर IPL पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंची दिल्ली कैपिटल्स

DC vs CSK IPL 2021: ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गये मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 3 विकेट से मात दी.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 04 Oct 2021 11:12 PM
DC vs CSK: दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई को 3 विकेट से हराया

चेन्नई ने दिल्ली को जीत के लिये 137 रनों का टारगेट दिया था. जिसे दिल्ली की टीम ने 19.4 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया. आज का मुकाबला काफी रोमांचक देखने को मिला. दिल्ली की ओर से शिमरोन हेटमायर ने 18 गेंदों पर 28 रनों की नाबाद पारी खेली और जीत में अहम योगदान दिया. उनके अलावा शॉ ने 18, धवन ने सर्वाधिक 39 रन बनाए. दिल्ली की टीम पॉइंट टेबल में 20 अंक के साथ टॉप स्थान पर पहुंच गई है. 

DC vs CSK Live Score: दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 19 ओवर के बाद DC 131/6

अक्षर पटेल 08 गेंदों पर 05 रन और शिमरोन हेटमायर 17 गेंदों पर 26 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दिल्ली को जीत के लिये 6 गेंदों पर 6 रनों की दरकार है. चेन्नई ने दिल्ली को जीत के लिये 137 रनों का टारगेट दिया है. जोश हेज़लवुड ने इस ओवर में 10 रन दिये.

DC vs CSK Live Score: दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 18 ओवर के बाद DC 121/6

अक्षर पटेल 06 गेंदों पर 04 रन और शिमरोन हेटमायर 13 गेंदों पर 17 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दिल्ली को जीत के लिये 12 गेंदों पर 16 रनों की दरकार है. चेन्नई ने दिल्ली को जीत के लिये 137 रनों का टारगेट दिया है. ब्रावो ने इस ओवर में 12 रन दिये.

DC vs CSK Live Score: दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 17 ओवर के बाद DC 109/6

अक्षर पटेल 04 गेंदों पर 03 रन और शिमरोन हेटमायर 09 गेंदों पर 08 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दिल्ली को जीत के लिये 18 गेंदों पर 28 रनों की दरकार है. चेन्नई ने दिल्ली को जीत के लिये 137 रनों का टारगेट दिया है. ठाकुर ने इस ओवर में पांच रन दिये. मैच काफी रोमांचक हो गया है.

DC vs CSK Live Score: दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 16 ओवर के बाद DC 104/6

अक्षर पटेल 1 गेंदों पर 01 रन और शिमरोन हेटमायर 06 गेंदों पर 05 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दिल्ली को जीत के लिये 24 गेंदों पर 33 रनों की दरकार है. चेन्नई ने दिल्ली को जीत के लिये 137 रनों का टारगेट दिया है. मोईन अली ने इस ओवर में पांच रन दिये.

मुश्किलों में दिल्ली, अश्विन के बाद धवन भी लौटे पवेलियन

ठाकुर ने एक ओवर में 2 विकेट चटकाये. पहले उन्होंने अश्विन को आउट किया. फिर इसी ओवर की आखिरी गेंद पर शिखऱ धवन को चलता किया. धवन 35 गेंदों पर 39 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाये. दिल्ली को जीत के लिये 30 गेंदों पर 38 रनों की दरकार है. दिल्ली का स्कोर 15 ओवर के बाद 99/6

शार्दुल ठाकुर ने अश्विन को किया बोल्ड, दिल्ली का 5वां विकेट गिरा

शार्दुल ठाकुर ने अश्विन को 2 रनों के स्कोर पर बोल्ड किया. चेन्नई की टीम ने मैच में जबरदस्त वापसी की है. हालांकि धवन अब भी क्रीज पर टिके हुए हैं. मैच काफी रोमांचक हो गया है. 

DC vs CSK Live Score: दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 14 ओवर के बाद DC 98/4

शिखर धवन 31 गेंदों पर 39 रन और अश्विन 02 गेंदों पर 02 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दिल्ली को जीत के लिये 36 गेंदों पर 39 रनों की दरकार है. चेन्नई ने दिल्ली को जीत के लिये 137 रनों का टारगेट दिया है. मोईन अली ने इस ओवर में चार रन दिये.

जडेजा ने रिपल पटेल को किया आउट, दिल्ली को लगा चौथा झटका

रिपल पटेल 20 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके लगाये. दिल्ली की टीम इस वक्त मुश्किलों में घिरी दिख रही है. दिल्ली का स्कोर 13 ओवर के बाद 94/4 

DC vs CSK Live Score: दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 12 ओवर के बाद DC 88/3


शिखर धवन 24 गेंदों पर 34 रन और रिपल पटेल 17 गेंदों पर 15 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दिल्ली को जीत के लिये 48 गेंदों पर 49 रनों की दरकार है. चेन्नई ने दिल्ली को जीत के लिये 137 रनों का टारगेट दिया है. ठाकुर ने इस ओवर में चार रन दिये.

DC vs CSK Live Score: दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 11 ओवर के बाद DC 84/3

शिखर धवन 23 गेंदों पर 33 रन और रिपल पटेल 12 गेंदों पर 12 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दिल्ली को जीत के लिये 54 गेंदों पर 53 रनों की दरकार है. चेन्नई ने दिल्ली को जीत के लिये 137 रनों का टारगेट दिया है. जडेजा ने इस ओवर में 9 रन दिये. उनके इस ओवर में 2 चौके लगे.

DC vs CSK Live Score: दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 10 ओवर के बाद DC 75/3

शिखर धवन 23 गेंदों पर 33 रन और रिपल पटेल 06 गेंदों पर 03 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दिल्ली को जीत के लिये 60 गेंदों पर 62 रनों की दरकार है. चेन्नई ने दिल्ली को जीत के लिये 137 रनों का टारगेट दिया है. ठाकुर ने इस ओवर में 3 रन दिये.

दिल्ली की टीम को लगा तीसरा झटका, जडेजा ने पंत को भेजा पवेलियन

जडेजा की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में पंत अपना विकेट खो बैठे. पंत ने 12 गेंदों पर 15 रन बनाए. अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का लगाया. दिल्ली का स्कोर 9 ओवर के बाद 72/3

DC vs CSK Live Score: दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 8 ओवर के बाद DC 63/2

शिखर धवन 21 गेंदों पर 31 रन और रिषभ पंत 08 गेंदों पर 09 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. चेन्नई ने दिल्ली को जीत के लिये 137 रनों का टारगेट दिया है. मोईन अली ने इस ओवर में 7 रन दिये. पंत ने इस ओवर में शानदार छक्का जड़ा.

DC vs CSK Live Score: दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 7 ओवर के बाद DC 56/2

श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद रिषभ पंत बैटिंग के लिये आये हैं. शिखर धवन 19 गेंदों पर 30 रन और रिषभ पंत 04 गेंदों पर 3 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. चेन्नई ने दिल्ली को जीत के लिये 137 रनों का टारगेट दिया है. जडेजा ने इस ओवर में 5 रन दिये. उन्होंने इस ओवर में शानदार गेंदबाजी की. 

दिल्ली को लगा दूसरा झटका, हेज़लवुड ने अय्यर को भेजा पवेलियन

हेज़लवुड ने अय्यर को आउट कर चेन्नई को दूसरी सफलता दिलाई. अय्यर 7 गेंदों पर 02 रन बनाकर आउट हुए. दिल्ली का स्कोर पावर-प्ले के बाद 51/2

DC vs CSK Live Score: दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 5 ओवर के बाद DC 48/1

शिखर धवन 13 गेंदों पर 27 रन और श्रेयस अय्यर 05 गेंदों पर 1 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. चेन्नई ने दिल्ली को जीत के लिये 137 रनों का टारगेट दिया है. दीपक चाहर ने इस ओवर में 21 रन दिये. उनके इस ओवर में 2 चौके और 2 छक्के लगे. 

DC vs CSK Live Score: दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 4 ओवर के बाद DC 27/1

पृथ्वी शॉ के आउट होने के बाद बैटिंग के लिये श्रेयस अय्यर आये हैं. शिखर धवन 07 गेंदों पर 06 रन और श्रेयस अय्यर 05 गेंदों पर 1 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. चेन्नई ने दिल्ली को जीत के लिये 137 रनों का टारगेट दिया है. जोश हेज़लवुड ने इस ओवर में 3 रन दिये. 

दीपक चाहर ने पृथ्वी शॉ को किया आउट, दिल्ली को लगा पहला झटका


दीपक चाहर ने पृथ्वी शॉ को आउट कर चेन्नई को पहली सफलता दिलाई. शॉ 12 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने तीन चौके लगाये. दिल्ली का स्कोर 3 ओवर के बाद 24/1

DC vs CSK Live Score: दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 2 ओवर के बाद DC 19/0

शिखर धवन 03 गेंदों पर 04 रन और पृथ्वी शॉ 09 गेंदों पर 14 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. चेन्नई ने दिल्ली को जीत के लिये 137 रनों का टारगेट दिया है. जोश हेज़लवुड ने इस ओवर में 11 रन दिये. उनके इस ओवर में 2 चौके लगे.

DC vs CSK Live Score: दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 1 ओवर के बाद DC 8/0

शिखर धवन 03 गेंदों पर 04 रन और पृथ्वी शॉ 03 गेंदों पर 03 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. चेन्नई ने दिल्ली को जीत के लिये 137 रनों का टारगेट दिया है. दीपक चाहर ने इस ओवर में 8 रन दिये. उनके इस ओवर में एक चौका लगा.  

DC vs CSK Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 20 ओवर के बाद CSK 136/5

चेन्नई ने दिल्ली को जीत के लिये 137 रनों का टारगेट दिया है. अंबाती रायुडू ने 43 गेंदों पर 55 रनों की नाबाद पारी खेली. उनकी बदौलत चेन्नई की टीम इस स्कोर तक पहुंच पाई. एनरिक नॉर्टजे, अवेश खान और अश्विन ने 1-1 विकेट चटकाया. वहीं, अक्षर पटेल को 2 सफलता मिली.

अवेश खान ने धोनी को किया आउट, चेन्नई का स्कोर 130 के पार

अवेश खान ने धोनी को आउट किया. धोनी 27 गेंदों पर 18 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. 

DC vs CSK Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 19 ओवर के बाद CSK 132/4

एमएस धोनी 26 गेंदों पर 18 रन और अंबाती रायुडू 40 गेंदों पर 53 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. एनरिक नॉर्टजे ने इस ओवर में 14 रन दिये. उनके इस ओवर में एक चौका और एक छक्का लगा. 

DC vs CSK Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 18 ओवर के बाद CSK 118/4

एमएस धोनी 25 गेंदों पर 17 रन और अंबाती रायुडू 35 गेंदों पर 40 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. अवेश खान ने इस ओवर में 14 रन दिये. उनके इस ओवर में एक चौका और एक छक्का लगा.

DC vs CSK Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 17 ओवर के बाद CSK 104/4

एमएस धोनी 25 गेंदों पर 17 रन और अंबाती रायुडू 29 गेंदों पर 27 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. कैगिसो रबाडा ने इस ओवर में 5 रन दिये. उनके इस ओवर में एक चौका लगा.

DC vs CSK Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 16 ओवर के बाद CSK 99/4

एमएस धोनी 24 गेंदों पर 17 रन और अंबाती रायुडू 24 गेंदों पर 22 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. एनरिक नॉर्टजे ने इस ओवर में 6 रन दिये. काफी देर से कोई बाउंड्री नहीं आई है. फिलहाल चेन्नई को रनों की गति तेज करनी होगी.

DC vs CSK Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 15 ओवर के बाद CSK 93/4

एमएस धोनी 21 गेंदों पर 14 रन और अंबाती रायुडू 21 गेंदों पर 19 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. अश्विन ने इस ओवर में 5 रन दिये. दिल्ली के गेंदबाज शानदार बॉलिंग कर रहे हैं.

DC vs CSK Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 14 ओवर के बाद CSK 88/4

एमएस धोनी 18 गेंदों पर 11 रन और अंबाती रायुडू 18 गेंदों पर 17 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. कैगिसो रबाडा ने इस ओवर में 3 रन दिये. चेन्नई के दोनों बल्लेबाज काफी धीमी गति से रन बना रहे हैं.

DC vs CSK Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 14 ओवर के बाद CSK 88/4

एमएस धोनी 18 गेंदों पर 11 रन और अंबाती रायुडू 18 गेंदों पर 17 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. कैगिसो रबाडा ने इस ओवर में 3 रन दिये. चेन्नई के दोनों बल्लेबाज काफी धीमी गति से रन बना रहे हैं.

DC vs CSK Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 13 ओवर के बाद CSK 85/4

एमएस धोनी 13 गेंदों पर 09 रन और अंबाती रायुडू 17 गेंदों पर 16 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. अक्षर पटेल ने इस ओवर में 5 रन दिये और अच्छी गेंदबाजी की. मैच काफी कांटे की टक्कर का जारी है.

DC vs CSK Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 12 ओवर के बाद CSK 80/4

एमएस धोनी 10 गेंदों पर 06 रन और अंबाती रायुडू 14 गेंदों पर 14 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. अवेश खान ने इस ओवर में 8 रन बनाए. उनके इस ओवर में 2 चौके लगे. रायुडू आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं.

DC vs CSK Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 11 ओवर के बाद CSK 72/4

एमएस धोनी 10 गेंदों पर 06 रन और अंबाती रायुडू 08 गेंदों पर 06 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. अश्विन ने इस ओवर में 3 रन दिये. अगर चेन्नई को बड़ा स्कोर बनाना है तो इन दोनों बल्लेबाजों को समझदारी से बैटिंग करनी होगी.

DC vs CSK Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 10 ओवर के बाद CSK 69/4

एमएस धोनी 07 गेंदों पर 05 रन और अंबाती रायुडू 5 गेंदों पर 4 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. अक्षर पटेल ने इस ओवर में चार रन दिये. दिल्ली के गेंदबाजों ने इस मुकाबले में शानदार बॉलिंग की है.

DC vs CSK Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 9 ओवर के बाद CSK 65/4


रॉबिन उथप्पा के आउट होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी के लिये आये हैं. एमएस धोनी 03 गेंदों पर 03 रन और अंबाती रायुडू 3 गेंदों पर 3 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. अश्विन ने इस ओवर में चार रन दिये और एक विकेट चटकाया.

अश्विन ने उथप्पा को किया आउट, चेन्नई को लगा चौथा झटका

अश्विन ने उथप्पा को आउट कर दिल्ली को चौथी सफलता दिलाई. उथप्पा 19 गेंदों पर 19 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने एक चौका लगाया. इस वक्त चेन्नई की टीम मुश्किलों में फंसी दिख रही है.

मुश्किलों में चेन्नई, मोईन अली 5 रन पर लौटे पवेलियन

अक्षर पटेल की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में मोईन अली अय्यर को अपना कैच दे बैठे. मोईन ने 8 गेंदों पर पांच रन बनाए. चेन्नई के तीन विकेट गिर चुके हैं. चेन्नई का स्कोर 8 ओवर के बाद 61/3

DC vs CSK Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 7 ओवर के बाद CSK 56/2

मोईन अली 06 गेंदों पर 04 रन और रॉबिन उथप्पा 15 गेंदों पर 16 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. अश्विन के इस ओवर में 8 रन आये. मैच काफी रोमांचक चल रहा है. चेन्नई का स्कोर 50 के पार पहुंच गया है.

DC vs CSK Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 6 ओवर के बाद CSK 48/2

रुतुराज गायकवाड़ के आउट होने के बाद मोईन अली बल्लेबाजी के लिये आये हैं. मोईन अली 3 गेंदों पर 2 रन और रॉबिन उथप्पा 12 गेंदों पर 12 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. कैगिसो रबाडा के इस ओवर में 7 रन आये. उनके इस ओवर में 1 चौका लगा. 

मुश्किलों में चेन्नई, फाफ डु प्लेसिस के बाद रुतुराज गायकवाड़ भी लौटे पवेलियन

एनरिक नॉर्टजे ने रुतुराज गायकवाड़ को आउट कर चेन्नई को दूसरा झटका दिया. गायकवाड़ 13 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके लगाये. चेन्नई का स्कोर 5 ओवर के बाद 41/2

DC vs CSK Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 4 ओवर के बाद CSK 36/1

फाफ डु प्लेसिस के आउट होने के बाद रॉबिन उथप्पा बल्लेबाजी के लिये आये हैं. रुतुराज गायकवाड़ 12 गेंदों पर 13 रन और रॉबिन उथप्पा 4 गेंदों पर 02 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. कैगिसो रबाडा के इस ओवर में 6 रन आये. उनके इस ओवर में 1 चौका लगा. दिल्ली के गेंदबाज अच्छी बॉलिंग कर रहे हैं.

चेन्नई को लगा बड़ा झटका, फाफ डु प्लेसिस लौटे पवेलियन

अक्षर पटेल ने दिल्ली को पहली सफलता दिलाई.  डु प्लेसिस 8 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हुए. उनका कैच अय्यर ने पकड़ा. चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 3 ओवर के बाद 30/1

DC vs CSK Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 2 ओवर के बाद CSK 26/0

रुतुराज गायकवाड़ 7 गेंदों पर 06 रन और फाफ डु प्लेसिस 5 गेंदों पर 09 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. अवेश खान के इस ओवर में 10 रन आये. उनके इस ओवर में 2 चौके लगे. दोनों बल्लेबाज आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं.

DC vs CSK Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 1 ओवर के बाद CSK 16/0

रुतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस पारी की शुरुआत कर रहे हैं. एनरिक नॉर्टजे के इस ओवर में 16 रन आये. उनके इस ओवर में 2 चौके लगे. पिच बल्लेबाजी के लिये अच्छी नजर आ रही है. 

DC vs CSK Live Score: टॉस के बाद ये बोले धोनी

टॉस के बाद एमएस धोनी ने कहा- हम पहले बल्लेबाजी करना चाह रहे थे, विकेट मुश्किल लग रहा है. हमने कुछ बदलाव किये हैं - सैम बाहर है, ब्रावो वापस आ गये हैं. चाहर आसिफ की जगह ले रहा है और रॉबिन उथप्पा को सुरेश रैना की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है, जिनकी पीठ में समस्या है. 

DC vs CSK Live Score: टॉस जीतने के बाद ये बोले पंत

टॉस जीतने के बाद ऋषभ पंत ने कहा हम पहले गेंदबाजी करेंगे. हमें बस बुनियादी बातों पर ध्यान देने की जरूरत है, हम जो कर रहे हैं उसे जारी रखना चाहते हैं, टॉप दो में रहना चाहते हैं. रिपल पटेल डेब्यू कर रहे हैं, स्मिथ इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. वह निचले मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं जो कुछ ओवर फेंक सकते हैं. धोनी से हमेशा बहुत अच्छी सीख मिलती है, लेकिन अभी वह प्रतिद्वंद्वी हैं, इसलिए खेल पर ध्यान देना जरूरी है.

DC vs CSK Live Score: दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग इलेवन


दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग इलेवन: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), रिपल पटेल, अक्षर पटेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, अवेश खान, एनरिक नॉर्टजे 

DC vs CSK Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन


चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन: रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेज़लवुड 

दिल्ली ने जीता टॉस, किया गेंदबाजी का फैसला

दिल्ली के कप्तान रिषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. चेन्नई सुपर किंग्स पहले बल्लेबाजी करेगी. 

बैकग्राउंड

IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का ये सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है. कई टीमें इस वक्त प्लेऑफ के लिये क्वालीफाई करने की जंग लड़ रही हैं. टेबल-टॉपर्स चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना सोमवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में मैच नंबर 50 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होगा. दोनों टीमों के इस सीजन में 9 जीत के साथ 18 अंक हैं. लेकिन सीएसके (CSK)  का नेट रन रेट बेहतर है, जिसके परिणामस्वरूप दिल्ली कैपिटल्स (DC)  पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) दोनों प्लेऑफ के लिये क्वालीफाई कर चुकी हैं. आज का मुकाबला काफी कड़ा होने की उम्मीद है.


चेन्नई पिछले मैच में अपनी हार से वापसी करना चाहेगी, जहां वे राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 190 रनों का बचाव करने में विफल रहे थे. जबकि दिल्ली ने अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) को 4 विकेट से मात दी थी. 


हेड-टू-हेड- चेन्नई बनाम दिल्ली
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) आईपीएल में अब तक 24 बार एक दूसरे का सामना कर चुकी हैं. जिसमें 15 बार चेन्नई ने जीत दर्ज की है. जबकि 09 बार दिल्ली ने बाजी मारी है. आंकडों के हिसाब से पलड़ा सीएसके का भारी नजर आ रहा है. इस सीजन दोनों टीमें शानदार फॉर्म में हैं.


पिच रिपोर्ट
शुरुआती ओवरों में बल्लेबाजी करने के लिए यह एक अच्छा विकेट है. लेकिन पारी के अंत में रन बनाना बल्लेबाजों के लिये यहां एक बड़ी चुनौती होगी. दूसरे हाफ में यहां अब तक दर्ज किया गया उच्चतम स्कोर 185 है. पीछा करने वाली टीमों ने यहां खेले गए पिछले 3 मैच जीते हैं. यहां पहले गेंदबाजी करना एक बेहतर विकल्प है. 


दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग इलेवन
पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, अवेश खान


चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग इलेवन
रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सैम कुरेन/ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर/केएम आसिफ, जोश हेजलवुड/लुंगी एनगिडी 


ये भी पढ़ें:


IPL 2021, CSK vs DC: आईपीएल में आज होगी सबसे 'मजबूत' टीमों के बीच टक्कर, इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नजरें


T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में चहल को जगह ना मिलने पर हैरान हैं ये पूर्व चीफ सिलेक्टर, कही ये बड़ी बात


 


- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.