DC vs KKR: शॉ-धवन की तूफानी पारी के दम पर दिल्ली ने कोलकाता को 7 विकेट से दी मात
DC vs KKR IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गये आईपीएल के 14वें सीजन के 25वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराया.
LIVE
Background
IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स गुरुवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले आईपीएल के 14वें सीजन के 25वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी. दिल्ली को अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों एक रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा था, जबकि उसने अपने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को सुपर में मात दी थी.
दूसरी तरफ कोलकाता ऩे अपने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स को पांच विकेट से हराया था, लेकिन उससे पहले उसे लगातार चार मैचों में हार झेलनी पड़ी थी. टीम ने इस सीजन में अपने छह मैचों में से अब तक केवल दो ही मैच जीते हैं, जबकि दिल्ली ने छह में अब तक चार मैच जीते हैं.
दिल्ली की न केवल गेंदबाजी बल्कि उसकी बल्लेबाजी भी काफी मजबूत दिखाई दे रही है. यहां तक कि पृथ्वी शॉ, शिखर धवन और स्टीव स्मिथ का बेंगलोर के खिलाफ आखिरी मैच में असफल रहने के बाद, मध्यक्रम के बल्लेबाज शिमरोन हेटमेयर ने विस्फोटक पारी खेली. कप्तान ऋषभ पंत ने भी पिछले मैच में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी.
कोलकाता के लिए अच्छी बात यह है कि कप्तान इयोन मोर्गन फॉर्म में लौट आए हैं. उन्होंने पिछले मैच में नाबाद 47 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी. गेंदबाजी में शिवम मावी और प्रसिद्ध कृष्णा अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं.
दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, कैगिसो रबाडा, इशांत शर्मा, आवेश खान
कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी, प्रसिद्ध कृष्णा
दिल्ली ने कोलकाता को 7 विकेट से दी मात
155 रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने 16.3 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इसी के साथ दिल्ली ने सात विकेट से शानदार जीत दर्ज की. दिल्ली की तरफ से शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने शानदार पारी खेली.
दिल्ली को लगा तीसरा झटका, पंत आउट
ऋषभ पंत 8 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हो गये हैं. पैट कमिंस की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में पंत बाउंड्री पर कैच आउट हुए. पंत ने 2 चौके और 1 छक्का लगाया. कमिंस ने इस ओवर में 2 विकेट चटकाये.
दिल्ली का दूसरा विकेट गिरा, पृथ्वी शॉ आउट
पृथ्वी शॉ 41 गेंदों पर 82 रन बनाकर आउट हुए. शॉ ने 11 चौके और तीन छक्के जड़े. कमिंस ने केकेआर को दूसरी सफलता दिलाई. शॉ बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में कैच आउट हुए.
दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिये 30 गेंदों पर चाहिए 09 रन
ऋषभ पंत 5 गेंदों पर 12 रन और पृथ्वी शॉ 39 गेंदों पर 82 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. प्रसिद्ध कृष्णा के इस ओवर में 14 रन आए. पंत ने इस ओर में एक चौका और एक छक्का जड़ा.
कमिंस ने धवन को किया आउट, दिल्ली का पहला विकेट गिरा
पैट कमिंस ने शिखर धवन को आउट किया. धवन 47 गेंदों पर 46 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान चार चौके और 1 छक्का लगाया. उनके आउट होने के बाद पंत बैटिंग के लिये आये हैं. दिल्ली का स्कोर 14 ओवर के बाद 132/1