Delhi vs Kolkata: आईपीएल 2021 के 25वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हरा दिया. इस सीज़न में दिल्ली की छह मैचों में यह पांचवीं जीत है. इसके साथ ही वो प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. साथ ही इस मैच में 46 रनों की पारी खेलने वाले शिखर धवन ने एक बड़ी उपल्बिध अपने नाम कर ली. दरअसल, अब धवन आईपीएल के इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं.
धवन ने रैना को छोड़ा पीछे
कोलकाता के खिलाफ धवन जैसे ही 30 रनों पर पहुंचे, उनके नाम यह बड़ा रिकॉर्ड हो गया. धवन के नाम अब आईपीएल के 183 मैचों में 34.86 की औसत से 5508 रन हैं. वह अब आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में दूसरे पायदान पर आ गए हैं. आईपीएल में धवन के नाम दो शतक और 43 अर्धशतक हैं.
इससे पहले इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सुरेश रैना था. रैना के नाम आईपीएल के 199 मैचों में 33.26 की औसत से 5489 रन हैं. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली आईपीएल के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. किंग कोहली के नाम आईपीएल के 198 मैचों में 37.99 की औसत से 6041 रन हैं.
धवन ने फिर हासिल की ऑरेंज कैप
इसके साथ ही धवन ने एक बार फिर ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली है. इस सीज़न के सात मैचों में धवन के नाम 44.43 की औसत से 311 रन हो गए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के फाफ डू प्लेसिस हैं. प्लेसिस के नाम छह मैचों में 270 रन हैं. वहीं कोलकाता के खिलाफ 82 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले पृथ्वी शॉ 269 रनों के साथ इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं.