इंडियन प्रीमियर लीग सीज़न 12 के 36वें मुकाबले में आज दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज़ों ने किंग्स एलेवन पंजाब को 163 रनों पर रोक दिया. पंजाब की ओर से क्रिस गेल ने 37 गेंदों पर 69 रनों की तेज़ तर्रार पारी खेली, लेकिन कोई भी बल्लेबाज़ उनके साथ टिक कर नहीं खेल पाया. गेल के अलावा किसी और बल्लेबाज़ ने दिल्ली के गेंदबाज़ों को परेशान नहीं किया. में हरप्रीत ब्रार ने 12 गेंदों पर 20 रन बनाए, जिसकी बदौलत पंजाब की टीम दिल्ली को 164 रनों का लक्ष्य देने में कामयाब रही.


दिल्ली की ओर से संदीप लामिछाने ने 40 रन देकर तीन, जबकि कगिसो रबाडा और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट चटकाए.




टॉस हारकर बल्लेबाजी करन उतरी पंजाब की शुरुआत खराब रही. फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल केवल 12 रन ही बना पाए. लामिछाने ने उन्हें पवेलियन भेजकर 13 के कुल योग पर मेहमान टीम को पहला झटका दिया.

गेल पर हलांकि, किसी प्रकार दबाव नहीं दिखा और उन्होंने खुलकर बल्लेबाजी की. पावरप्ले में पंजाब ने मयंक अग्रवाल (2) का विकेट भी खो दिया, लेकिन गेल की आक्रामक बल्लेबाजी के कारण मेहमान टीम पहले छह ओवर में 50 रन बनाने में कमायाब रही.

अग्रवाल को रबाडा ने शेरफेन रदरफोर्ड के हाथों कैच करवाया. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए दिक्षण अफ्रीकी बल्लेबीज डेविड मिलर भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाए. उन्हें सात के निजी स्कोर पर पटेल ने पवेलियन की राह दिखाई.




इसके बाद, गेल ने मंदीप सिंह के साथ मिलकर पंजाब की पारी को तेजी से आगे बढ़ाया. गेल खतरनाक नजर आ रहे थे, लेकिन 13वें ओवर में लामिछाने ने उन्हें आउट कर दिया. उन्होंने 37 गेंदों की अपनी पारी में छह चौके और पांच छक्के जड़े.

गेल और मंदीप के बीच चौथे विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी हुई.

हरफनमौला खिलाड़ी सैम कुरेन भी लामिछाने की बेहतरीन गेंदबाजी का शिकर हुए. यहां मेहमान का स्कोर पांच विकेट पर 106 रन हो गया.

मंदीप ने कप्तान रविचंद्रन अश्विन (16) के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाने प्रयास किया, लेकिन दोनों की बीच 23 रनों की ही साझेदारी हो पाई. पटेल ने 30 के निजी स्कोर पर मंदीप को आउट करके पंजाब को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया.

हरप्रीत बराड़ 20 और हरडस विजोएन दो रन बनाकर नाबाद रहे.