एक्सप्लोरर
Advertisement
DC vs KXIP TOSS: दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, पंजाब को बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया
अंकतालिका में दिल्ली तीसरे तो पंजाब चौथे नंबर पर है. दोनों टीमों ने अब तक नौ मुकाबले खेले हैं, जिसमें पांच मैचों में जीत, जबकि चार में हार का सामना किया है. दोनों टीमों के पिछले मुकाबले पर नज़र डालें तो, जहां पंजाब अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 12 रनों से हराकर आई है, वहीं दिल्ली की टीम को पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के हाथों 40 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा था.
इंडियन प्रीमियर लीग सीज़न 12 के 37वें मुकाबले में आज दिल्ली कैपिटल्स अपने घरेलू मैदान फिरोज़ शाह कोटला पर किंग्स एलेवन पंजाब का सामना कर रही है. इस मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया है. सीज़न में दोनों टीमों की ये दूसरी भिड़ंत है. इससे पहले हुए मुकाबले में पंजाब ने 14 रनों जीत हासिल की थी.
अंकतालिका में दिल्ली तीसरे तो पंजाब चौथे नंबर पर है. दोनों टीमों ने अब तक नौ मुकाबले खेले हैं, जिसमें पांच मैचों में जीत, जबकि चार में हार का सामना किया है. दोनों टीमों के पिछले मुकाबले पर नज़र डालें तो, जहां पंजाब अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 12 रनों से हराकर आई है, वहीं दिल्ली की टीम को पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के हाथों 40 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा था. इस मुकाबले में हुए बदलाव पर नज़र डाले तो मेज़बान दिल्ली ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं. कॉलिन इनग्राम, संदीप लमिछाने और शेरफन रथरफोर्ड को टीम में जगह दी गई है. जबकि कॉलिन मुनरो, कीमो पॉल और क्रिस मॉरिस को बाहर किया गया है. इस मैच में पंजाब ने भी तीन बदलाव किए हैं. निकोलस पूरन की जगह सैम करन, मुजीब की जगह हरप्रीत ब्रार और मुजीब-उर रहमान की जगह विलजोइन को टीम में शामिल किया गया है.In other news, the @DelhiCapitals win the toss and elect to bowl first against the @lionsdenkxip.#DCvKXIP pic.twitter.com/ALDfYFhQAp
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2019
किंग्स एलेवन पंजाब: रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), क्रिस गेल, डेविड मिलर, लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, सैम करन, मनदीप सिंह, विलजोइन, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी और एच ब्रार. दिल्ली कैपिटल्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कॉलिन इनग्राम, संदीप लमिछाने, शेरफन रथरफोर्ड , अमित मिश्रा, कगिसो रबाडा, ईशांत शर्मा और अक्षर पटेल.A look at the Playing XI for #DCvKXIP pic.twitter.com/vLnG6HfVk0
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
पंजाब
इंडिया
भोजपुरी सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement
प्रेम कुमारJournalist
Opinion