अंकतालिका में दिल्ली तीसरे तो पंजाब चौथे नंबर पर है. दोनों टीमों ने अब तक नौ मुकाबले खेले हैं, जिसमें पांच मैचों में जीत, जबकि चार में हार का सामना किया है. दोनों टीमों के पिछले मुकाबले पर नज़र डालें तो, जहां पंजाब अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 12 रनों से हराकर आई है, वहीं दिल्ली की टीम को पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के हाथों 40 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा था.
इस मुकाबले में हुए बदलाव पर नज़र डाले तो मेज़बान दिल्ली ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं. कॉलिन इनग्राम, संदीप लमिछाने और शेरफन रथरफोर्ड को टीम में जगह दी गई है. जबकि कॉलिन मुनरो, कीमो पॉल और क्रिस मॉरिस को बाहर किया गया है.
इस मैच में पंजाब ने भी तीन बदलाव किए हैं. निकोलस पूरन की जगह सैम करन, मुजीब की जगह हरप्रीत ब्रार और मुजीब-उर रहमान की जगह विलजोइन को टीम में शामिल किया गया है.
किंग्स एलेवन पंजाब: रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), क्रिस गेल, डेविड मिलर, लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, सैम करन, मनदीप सिंह, विलजोइन, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी और एच ब्रार.
दिल्ली कैपिटल्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कॉलिन इनग्राम, संदीप लमिछाने, शेरफन रथरफोर्ड , अमित मिश्रा, कगिसो रबाडा, ईशांत शर्मा और अक्षर पटेल.