IPL 2023 Cameron Green MI: आईपीएल में सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक कैमरन ग्रीन है, जिन्हें मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ रुपये खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया है, लेकिन अभी तक इस खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया नहीं है. साढ़े 17 करोड़ के इस खिलाड़ी ने अभी तक दो मैचों में सिर्फ 17 रन बनाए हैं. अब इस ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी को सचिन तेंदुलकर की जरूरत पड़ गई है.


सचिन ने कैमरन ग्रीन को एक अहम सलाह दी है, जिसके जरिए शायद वह दमदार वापसी कर सकते हैं. सोशल मीडिया पर एक पिक्चर वायरल हो रही है, जिसमें सचिन तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया के युवा क्रिकेटर कैमरन ग्रीन को बैटिंग की कुछ तकनीक सिखाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस बातचीत के बारे में कैमरन ग्रीन ने बाद में मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि, सचिन ने उन्हें बताया कि अगर आप रेड बॉल क्रिकेट में बल्लेबाजी करते हैं तो गेंद को नीचे रखने के लिए बल्ले का मुंह बंद रखना पड़ता है. वहीं, व्हाइट बॉल क्रिकेट में आपको हवा में शॉट मारने के लिए बल्ले का मुंह खोलना पड़ता है. 


जब सचिन बोलते हैं, तो आप सिर्फ सुनते हैं: कैमरन ग्रीन


कैमरन ने कहा कि, जब सचिन बोलते हैं, तो आप सिर्फ सुनते हैं. उन्हें मुझे बल्ले का मुंह खोलकर खेलने की सलाह दी है. ऑस्ट्रेलिया के इस युवा खिलाड़ी की लाजवाब प्रतिभा और फॉर्म को देखकर मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ रुपये खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन इस खिलाड़ी ने भी अभी तक सिर्फ 8.50 की औसत और 113.33 की स्ट्राइक रेट से मात्र 17 रन बनाए हैं. वहीं, गेंदबाजी में मात्र 1 विकेट चटकाने में सफल रहे हैं.


आपको बता दें कि आज मुंबई इंडियंस का मैच दिल्ली कैपिटल्स के साथ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस और डेविड वॉर्नर की दिल्ली कैपिटल्स की हालत इस सीजन में काफी खराब रही है.  इन दोनों टीमों ने अभी तक इस सीजन में एक भी मैच नहीं जीते हैं, लेकिन आज के मैच में दोनों में से किसी एक टीम को जीत जरूर मिलेगी.


यह भी पढ़ें: IPL 2023: इस सीजन में कई टीमों को लगा चूना! 17.50 करोड़ रुपये वाले खिलाड़ी ने बनाए सिर्फ 17 रन