DC vs MI IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स के लिए 'काल' बना 19वां ओवर, एक ही ओवर में देखें कैसे गिरे 4 विकेट
Delhi Capitals vs Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली की टीम ने 19वें ओवर में 4 विकेट गवां दिए और अच्छे-खासे मूमेंटम को भी खो दिया. आइए आपको इस मजेदार ओवर के बारे में बताते हैं.
IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का 16वां मैच दिल्ली और मुंबई के बीच खेला जा रहा है. ये दोनों टीम इस सीजन की पहली जीत ढूंढ रही है. दिल्ली अपने शुरुआती 3 मैच हार चुकी है तो वहीं, मुंबई की टीम भी अपने शुरुआती दो मैचों में हार का सामना कर चुकी हैं. ऐसे में एक बात तो तय है कि आज इन दोनों में से किसी एक टीम का जीत वाला खाता जरूर खुलेगा. दिल्ली की टीम अपने रेगुलर कैप्टन ऋषभ पंत को काफी ज्यादा मिस कर रही है क्योंकि उनकी जगह कप्तानी करने वाले डेविड वॉर्नर रन तो बना रहे हैं, लेकिन काफी धीमी गति से बना रहे हैं. इस मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ है. मुंबई ने टॉस जीतकर दिल्ली को बल्लेबाजी का न्यौता दिया.
दिल्ली की टीम 19.4 ओवर में 172 रन पर ऑल आउट हो गई. क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि दिल्ली के स्पिन ट्रैक पर 170 से ऊपर का स्कोर चेज करना आसान नहीं होगा. हालांकि, एक वक्त ऐसा था जब दिल्ली कैपिटल्स 190 के स्कोर तक भी पहुंच सकती थी, लेकिन उनकी पारी का 19वां ओवर काल बन कर आया और एक के बाद एक 4 विकेट चटका गया. आइए हम आपको दिल्ली के इस ओवर के बारे में बताते हैं.
सिर्फ एक ओवर में बदला मैच
18 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 165 रन था. एक छोर पर डेविड वॉर्नर 46 गेंदों पर 51 रन बनाकर खेल रहे थे, तो वहीं, दूसरे छोर पर अक्षर पटेल सिर्फ 24 गेंदों में 54 रन बनाकर मुंबई की बैंड बजा रहे थे. 19वें ओवर की पहली गेंद पर स्ट्राइक अक्षर के पास थी और ऐसा लग रहा था कि अगले दो ओवर में वह अपनी टीम को 190 के पार भी पहुंचा सकते हैं, लेकिन जेसन बेनरडॉफ की पहली गेंद पर अक्षर पटेल अर्शद खान को कैच थमा बैठे.
उसकी अगली गेंद पर अभिषेक पोरेल ने एक रन लिया और स्ट्राइक डेविड वॉर्नर को मिली. वॉर्नर पूरी पारी में बड़े शॉट्स लगाने के लिए संघर्ष कर रहे थे और आखिरकार 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर वो भी रिले मेरेदिथ को कैच थमा बैठे. अब कुलदीप यादव बल्लेबाजी के लिए आए और सोचा कि सिर्फ गेंद को छुकर एक रन पूरा कर लेंगे, लेकिन नेहल वेधरा ने उन्हें रन आउट कर दिया. इस ओवर की पांचवी गेंद डॉट हुई और छठीं गेंद पर अभिषेक पोरेल भी एक बड़ा शॉट मारने के चक्कर में कैमरन ग्रीन को कैच थमा बैठे. इस तरह से दिल्ली की टीम ने 19वें ओवर में अपने 4 विकेट गंवा दिए और उनका स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 166 रन हो गया. हालांकि, अंतिम ओवर में ऑनरिक नॉर्किया के एक चौके की मदद से टीम का स्कोर 170 के पार पहुंच गया. अब देखना होगा कि दिल्ली की टीम अपने इस स्कोर को डिफेंड कर पाती है या नहीं.